HEADLINES


More

हरियाणा में वाहनों के डुप्लीकेट नंबर प्लेट बनाने वाला गिरोह एक्टिव

Posted by : pramod goyal on : Friday 26 May 2023 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा में वाहनों के डुप्लीकेट नंबर प्लेट बनाने वाला गिरोह एक्टिव है। इसको लेकर राज्य सरकार भी अलर्ट हो गई है। लोगों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए सरकार की ओर से एक एडवाइजरी भी जारी की गई है।

राज्य के भिवानी और फरीदाबाद जिलों में इस गिरोह के एक्टिव होने का खुलासा हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने ऐसी गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ दोनों जिलों में FIR भी दर्ज की है।


हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने वाहन मालिकों को सचेत किया है कि वे ऐसे गिरोह से बचकर रहें और चालान से बचने के लिए विभाग द्वारा अधिसूचित कंपनी से ही हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट तथा कलर कोडेड स्टिकर लगवाएं।

शर्मा ने बताया कि प्रदेश में सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों और मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के प्रावधानों के अनुसार, नए और पुराने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट तथा कलर कोडेड स्टिकर लगवाना अनिवार्य है।

No comments :

Leave a Reply