//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। बेटी बचाओ अभियान के संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा कि जंतर-मंतर पर इंसाफ की लड़ाई और बेटियों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज़ उठा रही बेटियों के साथ सरकार
इंसाफ देने की बजाये उन पर क्रूरता जैसा व्यावाहर कर रही है आज़ाद ने कहा कि बेटी बचाओ अभियान इसका
विरोध करती है। उन्होंने कहा कि कल जिस तरह से पहलवान बेटियों पर लाठीचार्ज के साथ उनको घसीट घसीट कर पुलिस ने गिरफ्तार किया उससे सरकार का बेटी बचाओ का नारा ढ़ोगं साबित हो रहा है। उन बेटियों के साथ ऐसे अत्याचार किया जा रहा है जैसे वह बहुत बड़ी अपराधी हों जबकि सारा भारत जानता है कि यह बेटियाँ देश की आन-बान और शान हैं। अब सरकार से तो कोई इंसाफ की उम्मीद नहीं रही इसलिये हम देश के कानून से अपील करते हैं कि इन बेटियों को जल्द से जल्द इंसाफ दें। आज़ाद ने सरकार को ललकारते हुए कहा कि अब जल्द से जल्द बेटियों को इंसाफ दिलायें नहीं तो किसान आंदोलन से भी बड़े आंदोलन का सामना करने के लिये तैयार रहें।
बेटी बचाओ अभियान की चेयरमैन जगजीत कौर ने कहा कि कजंक के रूप में पूजी जाने वाली बेटियों के देश में बेटियों के साथ ऐसा अत्याचार देखकर सिर शर्म से झुक जाता है। उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में भाजप सरकार सबसे क्रूर सरकार साबित हो रही है और इसका फल उन्हें आने वाले चुनावों में देश की जनता देगी। उन्होंने कहा कि आज़ाद भारत के सविधान में शांतिपूर्ण घरना प्रत्येक व्यक्ति का हक है लेकिन भापजा सरकार ने देश में आपातकाल से भी बुरा माहौल बना दिया है।
No comments :