//# Adsense Code Here #//
गुरुग्राम जिले के न्यू पालम विहार इलाके में एक बुजुग की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। आरोपी कुछ युवकों पर लगे हैं, जो एक शख्स को पीट रहे थे। मृतक उसे बचाने के लिए आया था, लेकिन युवकों ने उसे ही मार डाला। वहीं लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे, बचाने की कोशिश नहीं की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना करीब सुबह साढ़े 4 बजे की है। नशे में धुत कुछ युवक एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर रहे थे। बीच-बचाव करने आए 60 वर्षीय राजवीर के साथ भी उन युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। उन्हें इतनी बेरहमी से पीटा कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक राजवीर बिहार के रहने वाले हैं और वह पिछले काफी से समय से न्यू पालम विहार इलाके में रहे रहे थे।
No comments :