HEADLINES


More

जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेस ने जन आक्रोश विरोध मार्च निकाला

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 17 May 2023 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 बल्लभगढ़ विधानसभा में जाम, गंदगी, आवारा पशुओं, टूटी सड़क एवं पेय जल आदि जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेस नेता गिरीश भारद्वाज के नेतृत्व में 'विशाल जन आक्रोश विरोध मार्च' जनसपंर्क कार्यालय FCA-83 गर्ग कॉलोनी से प्रारंभ होकर आकाश सिनेमा, गुप्ता होटल, मेन बाजार, अग्रसेन चौक, अंबेडकर मूर्ति स्थल से होते हुए लघु सचिवालय बल्लभगढ़ तक निकाला गया एवं उपजिलाधिकारी बल्लभगढ़ त्रिलोकचंद के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा गया! विशाल जन आक्रोश विरोध मार्च में कांग्रेस नेता गिरीश भारद्वाज ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि," हमने पिछले 2 महीने में कई बार जनसमस्याओं को लेकर शासन-प्रशासन को ज्ञापन दिए लेकिन ये गूँगी बहरी सरकार कुंभकर्ण की नींद सो रही हैं! जनता आज मंहगाई से बेरोजगारी से त्रस्त है! जगह-जगह शहर में कूड़े-गंदगी के ढ़ेर लगे हुए है आवारा एवं असहाय पशुओं से आमजन बहुत पीड़ित है। यदि शासन-प्रशासन ने हमारी बात नही मानी तो आने वाले समय में हम बहुत बड़ा आंदोलन करेंगे और इस तानाशाही सरकार को उखाड़ने का काम करेगें!
इस मौके पर डॉ० रामनारायण भारद्वाज,  टेकचंद शर्मा,जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग सोहैल सैफी, विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस आकाश शर्मा, नरेंद्र पुजारी,  संतराम वशिष्ठ,  राजेंद्र शर्मा,  जगदीश नम्बरदार, उमेश कोशिक, कृष्ण अत्रि, , अलकेश यादव, सूरज सहगल, सरदार नागपाल,  चन्द्रभूषण शर्मा एडवोकेट, कैलाश मोहन, अशोक कुमार, चन्द्रभान चौहान, हबीब प्रधान,  मुकेश गोयल, भूपेश गर्ग, श्रीचंद, दीपक चौहान, मनीष अरोड़ा, मोहर सिंह , जोगिंदर सिंह आदि सैकड़ो कांग्रेसजन मौजूद रहें!  


No comments :

Leave a Reply