HEADLINES


More

दुर्गा शक्ति बल्लभगढ़ की टीम ने साहुपुरा सरकारी स्कूल में छात्राओं को किया जागरूक

Posted by : pramod goyal on : Thursday 18 May 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए बल्लभगढ़ महिला थाना प्रभारी इंदु बाला के मार्गदर्शन में दुर्गा शक्ति की टीम ने बल्लबगढ़ के साहुपुरा में स्थित  सरकारी स्कूल में छात्राओं को विभिन्न सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरूक करते हुए उन्हें 1091, डायल 112 एप के बारे में जानकारी दी।


पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज महिला थाना बल्लबगढ़ व दुर्गा शक्ति की टीम ने छात्राओं को विभिन्न सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरूक किया जिसमें महिला व बाल अपराध, शोषण, घरेलू हिंसा, भ्रूण हत्या, महिलाओं पर होने वाले अत्याचार, साइबर अपराध, सड़क सुरक्षा इत्यादि शामिल थे। छात्रों को जागरूक करते हुए पुलिस टीम ने बताया कि ज्यादातर महिलाएं घरेलू हिंसा का शिकार होती हैं और समाज के डर और बदनामी के कारण इसकी शिकायत नहीं करती क्योंकि उन्हें इस बात का भय होता है कि यदि उन्होंने शिकायत कर दी तो उसके ससुराल वाले उसे घर से निकाल देंगे और उसे अपने मायके में जाकर रहना पड़ेगा। इसलिए वह अपना दर्द किसी को बता नहीं पाती परंतु लगातार इस प्रकार की हिंसा का शिकार महिलाएं अपना आत्मविश्वास खो बैठती हैं जिसकी वजह से वह मानसिक रूप से कमजोर हो जाती हैं और अपना अधिकार प्राप्त नहीं कर पाती। इसके अलावा जन्म से पहले ही लिंग जांच करवाकर कन्याओं को गर्भ में ही मरवा दिया जाता है जो कि कानून के साथ-साथ मानव जगत की नजर में भी एक अपराध है और हमें इस प्रकार के अपराधों के प्रति जागरूक होकर इसके विरुद्ध आवाज उठानी चाहिए ताकि किसी अन्य बच्चे या महिला को इसका शिकार होने से बचाया जा सके। दुर्गा शक्ति की टीम ने स्कूल में मौजूद छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए और बताया कि वह अपराधियों से अपनी रक्षा करने के लिए क्या-क्या तरीके अपना सकती हैं। इसके साथ ही पुलिस टीम में छात्राओं को साइबर अपराध से बचाव के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि अपने बैंक अकाउंट, एटीएम क्रेडिट व डेबिट कार्ड या ओटीपी किसी के साथ साझा न करें। कार्यक्रम के समापन के समय पुलिस से संपर्क करने के माध्यमों के बारे को जागरूक करते हुए पुलिस टीम ने बताया कि वह किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना 112 पर दे सकते हैं। दुर्गा शक्ति की टीम ने छात्रों को डायल 112 एप के बारे में जानकारी दी और दुर्गा शक्ति एप उनके मोबाइल में डाउनलोड करवाया और बताया कि इसके माध्यम से है पुलिस से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा महिला हेल्पलाइन 1091 और बच्चों से संबंधित किसी भी अपराध के लिए वह 1098 पर संपर्क कर सकते हैं। इसी के साथ इस जागरूकता कैंपेन का समापन किया गया जिसमें छात्राओं द्वारा पूरी पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया।

No comments :

Leave a Reply