//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल अन्य आरोपीयो की धरपकड़ के लिए क्राइम ब्रांच 65 प्रभारी ब्रह्म प्रकाश की टीम ने लूट की कोशिश के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम भूरा उर्फ़ नरेश है आरोपी मूल रुप से मध्य प्रदेश के शिवपुरी के गांव झिरी का रहने वाला है आरोपी वर्तमान में गदपुरी पलवल का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने सेक्टर-65 के एरिया से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी भूरा जो कंपनी में चपरासी का काम करता है। आरोपी भूरा जो चपरासी है वह सारी खबर अपने साथी आरोपियों को दे रहा था। वारदात से पहले जब सुरेश पैसे लेकर कंपनी से निकला था तो चपरासी भूरा ने अपने साथी दीनानाथ को इसकी सूचना दी थी। आरोपी से वारदात में प्रयोग मोबाईल फोन बरामद कर लिया गया है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
No comments :