//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद 30 मई सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियन की जिला कमेटी फरीदाबाद, ने आज मंगलवार को सीटू का 53वां स्थापना दिवस बनाया।इस अवसर पर स्थानीय सेक्टर 12 के ओपन एयर थिएटर में एक सभा हुई । इसकी अध्यक्षता जिला प्रधान निरन्तर पराशर ने की। जबकि संचालन जिला सचिव वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि आज ही के दिन 30 मई 1970 को सीटू की स्थापना हुई थी। तब से लेकर मजदूर वर्ग को उनके अधिकारों को लेकर संघर्षों में उतारने का अपना उद्देश्य पूरा करते हुए आज 53 वर्ष हो गए हैं। सभा को संबोधित करते हुए कामरेड विजय झा ने बताया कि भाजपा की सरकार ने मजदूरों के संघर्ष के बल पर प्राप्त किए हुए अधिकारों को छीन लिया है। जहां पहले 8 घंटे काम करने का प्रावधान था। उसे अब 12 घंटे कर दिया गया है। यह सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर काम करते हुए
मजदूरों के लिए बनाए गए श्रम कानूनों में संशोधन करके चार लेबर कोड्स बना चुकी है। जिसमें मजदूरों के लिए किसी भी प्रकार की राहत का प्रावधान नहीं है। सभा को संबोधित करते हुए कामरेड शिव प्रसाद ने बताया कि मजदूर वर्ग पर हमले तेज हो रहे हैं। यूनियन बनाने का अधिकार समाप्त कर दिया गया है। अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाली मजदूर जमात को आपस में धर्म के नाम पर बांटकर तुष्टीकरण की राजनीति शुरू की जा रही है। सभा को कर्मचारी नेता धर्मवीर वैष्णव में भी संबोधित किया अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि भाजपा की सरकार ने कर्मचारियों की सेवा पर आधारित पेंशन को समाप्त कर दिया। एक तरफ एमएलए, एमपी को पेंशन मिलती है। दूसरी तरफ वर्षों तक सरकारी विभागों में जनसेवा का काम करने वाले कर्मचारियों, मजदूरों को पेंशन से वंचित कर दिया गया है। सभा को संबोधित करते हुए ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के राज्य प्रधान देवी राम ने राज्य सरकार पर ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को समय पर उनके काम का पारिश्रमिक भी नहीं मिलता है। उन्हें पहचान पत्र और ईएसआई और पीएफ की सुविधा भी नहीं मिल रही है। सीटू के उप प्रधान रवि ने भी संगठन को मजबूत करने पर जोर देते हुए कहा कि भविष्य में आने वाली चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए सभी को एक साथ मिलकर काम करना होगा। सभा के अंत में जिला सचिव ने बताया कि 28 मई को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन कर रहे थे। वही दूसरी तरफ नए संसद भवन से चंद मिनटों की दूरी जंतर मंतर पर पिछले 34 दिनों से न्याय प्राप्ति के लिए धरने पर बैठे देश का गौरव बढ़ाने वाली महिला पहलवानों को दिल्ली पुलिस के द्वारा घसीटते हुए धक्के मारकर जबरन बसों में बिठाया जा रहा था।जिस कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था। वह नये संसद भवन में बैठे हुए थे। वही माननीय प्रधानमंत्री लोगों को संबोधित करते हुए नये संसद भवन के बारे में बता रहे थे । कि यह भारत के विकास पथ को लगातार मजबूत करेगा और लाखों लोगों को सशक्त बनाएगा। लेकिन इन महान खिलाड़ियों को न्याय देने की बात कहीं पर भी नहीं आई। इसलिए 1 जून को केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर जॉइंट ट्रेड यूनियन काउंसिल फरीदाबाद, जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करके देश की महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन उपायुक्त फरीदाबाद को ज्ञापन सोंपैगी। सभा का समापन जिला प्रधान ने करते हुए सभी से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की। सभा को कमलेश, दिनेश पाली, सन्तोष, मनोज आदि ने भी संबोधित किया।
No comments :