HEADLINES


More

प्रेमी ने लडकी की गला दबाकर की हत्या, आरोपी को क्राइम ब्रांच ने मात्र 48 घंटे में बिहार से किया गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Monday 29 May 2023 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- पुलिस कमिश्नर श्री विकास अरोडा के आदेश व पुलिस उपायुक्त अपराध श्री मुकेश मल्हौत्रा  के दिशा निर्देश व सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री महेश कुमार के मार्ग दर्शन क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी दीपक कुमार ने अपनी टीम के साथ हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आ

रोपी का नाम आनन्द कुमार (21) है आरोपी मूल रुप से बिहार के सिवान जिले के गांव जगतपुर देवी राय का वर्तमान में आदर्श नगर फरीदाबाद में रह रहा था। आरोपी प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करता है। लडकी की छाती में दर्द होने के कारण मृत्यु हो गई है जिस पर जांच के बाद व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार लडकी की मृत्यु गला दबा कर होनी पाई। आरोपी लडकी के परिवार के साथ रहता था। लडकी के पिता की शिकायत पर थाना आदर्श नगर में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी। क्राइम ब्रांच टीम को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से बिहार का पता चला INSP. दीपक कुमार ने अपनी टीम P/SI रामचन्द्र, मु0सि0 आनन्द,  सिपाही अनिल कुमार, सिपाही रमेश, सिपाही विनीत कुमार, सिपाही सुरेन्द्र सिंह के साथ मिलकर नामित आरोपी को मात्र 48 घंटे के अंदर 26 मई पर गांव चांद बरवा जिला सिवान बिहार से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को अदालत में पेश करके एक दिन पुलिस रिमाण्ड पर लेकर आरोपी से वारदात में प्रयोग तकीया बरामद किया गया। पूछताछ में सामने आया की आरोपी ने  लडकी की गला दबाकर हत्या कर दी थी।पूछाताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। 

No comments :

Leave a Reply