HEADLINES


More

बिजली कर्मियों ने 30 सूत्री मांगों और 28 मई को जींद में होने वाले चेतावनी रैली को लेकर सब डिवीजन स्तर पर धरना प्रदर्शन किया

Posted by : pramod goyal on : Thursday 25 May 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद,25 मई। ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशनज वर्कर यूनियन के राज्यव्यापी आंदोलन के तहत बृहस्पतिवार को बिजली कर्मियों ने 30 सूत्री मांगों और 28 मई को जींद में होने वाले चेतावनी रैली की तैयारियों को लेकर सब डिवीजन स्तर पर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में बिजली संशोधन बिल 2022 व लेबर कोड्स को वापस करवाने, हरियाणा कौशल रो


जगार निगम को भंग करने, ठेका प्रथा समाप्त कर ठेका कर्मियों को सीधे निगमों के पे-रोल पर करने,समान काम समान वेतन देने व सेवा सुरक्षा सहित सभी सामाजिक लाभ देने, नई पेंशन स्कीम को रद्द करने पुरानी पेंशन को बहाल करने, सेवा का अधिकार अधिनियम के नाम पर कर्मचारियों / अधिकारियों  का शोषण बंद करने आदि मांगों को प्रमुखता से उठाया।

विरोध प्रदर्शनों को फरीदाबाद सर्कल सचिव कृष्ण कुमार व टी एस सर्कल सचिव रामचरण पुष्कर ने संबोधित किया और कर्मचारियों से  28 मई को जींद रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने का आह्वान किया। प्रदर्शनों को बल्लभगढ़ के पूर्व चेयरमैन परमाल सिंह तथा युनिट प्रधान करतार सिंह जागलान,दिनेश शर्मा, भूपसिंह कौशिक, रामकेश सारंग व युनिट सचिव धर्मेंद्र तेवतिया, गिरीश राजपूत, देवेंद्र त्यागी ,अशरफ खान आदि ने संबोधित किया। प्रदर्शन में सुरेंद्र खटकर, वेद प्रकाश कर्दम, श्याम सुंदर, सुरेंद्र शर्मा, कुलवीर राठी, डिगंबर सिंह, सतपाल जाखड़, प्रहलाद किशोर गोयल, वेदप्रकाश शर्मा, छविकांत शर्मा, नवीन रावत,सुनील शर्मा,नबाब खान, सुनील कुमार, सतीश कुमार, प्रवेश कुमार, प्रकाश सिंह,नीरज, अरुण कुमार, कुलदीप, अरशद खान, अशोक कुमार, राहुल गौर,सुधा रानी ,बनबीर आदि मौजूद रहे।

No comments :

Leave a Reply