HEADLINES


More

जन कल्याण सेवा न्यास ने101 महिलाओं को दिखाई दा केरला स्टोरी फिल्म

Posted by : pramod goyal on : Monday 22 May 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 बल्लबगढ़ । जन कल्याण सेवा न्यास ने101 महिलाओं को दिखाई दा केरला स्टोरी फिल्म।

देव सेना के तत्वाधान में जन कल्याण सेवा न्यास द्वारा महिलाओं को लव जिहाद और धर्मांतरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 101 महिलाओं को फरीदाबाद के पार्श्वनाथ मॉल पीएम सिनेमा में दा केरला स्टोरी फिल्म  दिखाई ।जन कल्याण सेवा न्यास के प्रधान अमित गोयल जी का कहना है कि इस तरीके की फिल्म देश की सभी बहन बेटियो को देखनी चाहिए। जिस के कारण बहनों बेटियां धर्म के प्रति जागरूक हो।और होने वाले अत्याचारों से बच सके। और बृजभूषण जी  ने कहा कि हर माता पिता को


अपने बच्चों को  सनातन संस्कार देने चाहिए। जिस के कारण भविष्य में होने वाली किसी ही अनहोनी से बचा जा सके। इस मौके पर संस्था के देवराज अरोड़ा जी, देवेंद्र गौड़ जी, प्रशांत मित्तल जी,अरविंद सिंगला जी, राजीव खंडेलवाल जी, राहुल गुप्ता जी, प्रदीप कौशिक जी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 

No comments :

Leave a Reply