HEADLINES


More

दिव्यांगजनों के डिसेबिलिटी प्रमाण पत्र बनाने हेतु विशेष कैम्पों का होगा आयोजन: उपायुक्त विक्रम सिंह

Posted by : pramod goyal on : Monday, 20 February 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 20 फरवरी। उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा दिव्यागजनों को मुख्य धारा में जोड़ने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में आगामी 24 फरवरी से 26 फरवरी तक जिला में विभिन्न स्थानों पर दिव्यांगजनों के लिए विशेष कैम्पों का आयोजन किया जाएगा। जिला के विभिन्न स्थलों पर लगाए जा रहे इन कैम्पों में जाकर कोई भी दिव्यांग व्यक्ति अपने दिव्यांग होने के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि जिला के विभिन्न क्षेत्रों में आशा वर्कर्स द्वारा भी सम्बंधित क्षेत्र में रह रहे दिव्यांगजनों से संपर्क कर उन्हें इन कैम्पों के बारे अवगत कराया जा रहा है। जिससे ज्यादा से ज्यादा व्यक्ति इन कैम्पों का लाभ प्राप्त कर सकें।

*इन-इन स्थानों पर होगा कैम्पों का आयोजन*

24, 25 व 26 फरवरी को सिविल हॉस्पिटल बीके, सीएचसी खेड़ी कलां, पीएचसी मोहना, पीएचसी धौज, एफआरयू-1 सेक्टर-30, एफआरयू-2 सेक्टर-3 व यूएचसी एसजीएम नगर में कैम्पों का आयोजन किया जाएगा।


No comments :

Leave a Reply