HEADLINES


More

मानव सेवा समिति ने मानव भवन पर यज्ञ हवन करके मनाया नव संवत्सर का पावन पर्व

Posted by : pramod goyal on : Saturday 2 April 2022 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 2 अप्रैल से शुरू हुए विक्रमी संवत 2079 नव संवत्सर पर मानव सेवा समिति के मानव परिवार ने अपने सेक्टर 10 स्थित कार्यालय मानव भवन पर यज्ञ हवन करके नववर्ष मनाया और एक दूसरे को चंदन टीका लगाकर हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की। महिला सेल की चेयरमैन उषाकिरण शर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस पावन कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, चेयरमैन अरुण बजाज, महासचिव सुरेंद्र जग्गा, मुख्य प्रबंधक संजीव शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र गोयनका अन्य पदाधिकारी राजराठी, बांकेला


ल सितोनी,कमला वर्मा, कुसुम वशिष्ठ, रमा सरना, शालू ,नीरज जग्गा, जसवंत सिंह, एमएल मोदी,,संघमित्रा कौशिक, तनुज चतरथ, रेनू चतरथ, सीमा मंगला, नीतू मंगल, सरिता गुप्ता, बनवारी लाल गुप्ता, ओपी सहल,देवेंद्र कुमार,अशोक शर्मा, भीम सिंह आदि ने मां दुर्गा,मां भारती की आराधना करते हुए यज्ञ में आहुति डालकर देश समाज व मानव परिवार की खुशहाली के लिए कामना की। इस अवसर पर कैलाश शर्मा ने कहा कि विक्रमी संवत में नव संवत्सर से शुरू होने वाला नववर्ष ही सनातन हिंदू नव वर्ष है। इसके आरंभ से स्कूलों में नया शिक्षा सत्र शुरू होता है, नया आर्थिक लेखा जोखा बहीखाता शुरू होता है, फसल कट कर तैयार हो जाती है, शादी विवाह, शुभ मुहूर्त भी विक्रम संवत की काल गणना के अनुसार तय होते हैं। अतः सभी को अपनी वर्तमान पीढ़ी व  युवाओं को इस हिंदू नव वर्ष की महिमा व महानता के बारे में जरूर बताना चाहिए।

No comments :

Leave a Reply