HEADLINES


More

पानी की विकराल किल्लत को देखते हुए मूलचन्द शर्मा ने बुलाई अधिकारियों की आपात बैठक

Posted by : pramod goyal on : Monday 11 April 2022 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 बल्लबगढ़ विधानसभा के रेल पार इलाके में पिछले कुछ दिनों से पीने के पानी की सप्लाई बाधित होने से बनी पानी की विकराल किल्लत को देखते हुए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मूलचन्द शर्मा ने रेस्ट हाउस बल्लबगढ़ में बुलाई अधिकारियों की आपात बैठक, जिसमे नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव,FMDA की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ गरिमा मित्तल, एसडीएम त्रिलो


क चंद , बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता सहित तमाम अधिकारी मौजूद,बैठक में लिया निर्णय बल्लबगढ़ विधानसभा के सेक्टर 22 व 23 और संजय कालोनी व मच्छी मार्कीट एरिया में पानी की सप्लाई के लिए नई लाइन डालने का काम  2 दिन में होगा शुरू, उसके बाद मुख्यमंत्री घोषणा के तहत लगाए जा रहे 4 रेनीवेल ट्यूबेल से बढ़ जाएगी कि पानी की सप्लाई  मोठूका में रेनीवेल ट्यूबेल का काम चालू , 10 मई को  20 नए ट्यूबेल की सौगात देते हुए आईएएस गरिमा मित्तल करेंगी उद्घाटन, कैबिनेट मंत्री मूलचन्द शर्मा ने कहा बल्लबगढ़ विधानसभा में पर्याप्त पीने का मीठा पानी देना मेरी पहली प्राथमिकता, शहरवासियों से मंत्री ने की अपील धर्य रखें भविष्य के लिए नही छोडूंगा पानी की समस्या।

इसके अलावा 15 मई तक लघु सचिवालय और महिला  कॉलेज जिला प्रशाशन को होगा हैंडओवर, मोहना रोड नाले का काम भी 1 महीने में होगा पूरा,

No comments :

Leave a Reply