HEADLINES


More

बूंद - बूंद पानी के लिए मोहताज है जवाहर कॉलोनी निवासी

Posted by : pramod goyal on : Monday 11 April 2022 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

गर्मी के आते ही फरीदाबाद में पानी की किल्लत शुरू हो जाती है नगर निगम की यही लापरवाही पानी माफियाओं को जन्म देती है जवाहर कॉलोनी में बीते चार-पांच दिन से पानी ना आने से परेशान लोगों ने नगर निगम मुर्दाबाद के नारे लगाए और पानी माफियाओं के सक्रिय होने का सच बताया . लोगो का कहना है कि उन्हें पानी खरीदकर काम चलाना पड़ रहा।  बूंद - बूंद पानी के लिए मोहताज इन निवासियों की न तो निगम अधिकारी सुन रहे है ना ही जनप्रतिनिधि। 

यहाँ के निवासियों का कहना है कि नलकूपों पर ओपेरटर शराब पीकर पड़े रहते है, जो समस्या के लिए गए महिलाओ से अभद्र व्यवहार करते है। पानी की किल्लत पानी माफियाओ का लाभ पहुंचाने के लिए जान बूझ कर की जाती है। सरकारी नलकूपों से पानी के अवैध टेंकर भरकर जाते है और जनता पानी को तरसती है। 

No comments :

Leave a Reply