HEADLINES


More

राजस्व अधिकारियों को नहीं पता उनके दफ्तर मे महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेजों को कौन खंगाल रहा ?

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 20 April 2022 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 भ्रष्टाचार के मामले मे ज़ीरो टॉलरेंस की निति पर काम करने का दावा करने वाली हरियाणा की बीजेपी सरकार के दावे को उन्ही के सरकारी अधिकारी और कर्मचारी पलीता लगाने का काम कर रहे हैं जिले के सभी पटवार घरों  के वीडियो इन दिनों शहर मे चर्चा का विषय बने हुए हैं क्योंकि जिले की सभी तहसीलों के लगभग सभी पटवारी गिरदावर बनने की परीक्षा के लिए चंडीगढ़ पिछले कई दिनों से गए हुए हैं लेकिन उनके पीछे से तहसीलदारों के अंतर्गत आने वाले सभी पटवार घरो मे बिना पटवारियों की मोजुदगी के काम भी धड़ल्ले से जारी है और रिश्वत लेने का खेल भी। और तो और सभी पटवार घरों मे महत्वपूर्ण दस्तावेजों से छेड़छाड़ करने वाले इन लोगों के पास इन दफ्तरों की चाबी भी मौजूद है, अब इनको चाबी पटवार घरोँ मे तैनात पटवारियों ने दी है, नायब तहसीलदारों ने दी है या तहसीलदारों ने दी है ये सबसे बड़ा सवाल है। सबसे बड़ा सवाल हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जब इन वायरल वीडियो मे सरकारी दस्तावेजों से छेड़छाड़ करने वाले कर्मचारियों की शिनाख्त के लिए सभी समन्धित अधिकारियों से मिले तो उन्होंने वीडियो मे सरकारी दस्तावेजों से छेड़छाड़ करने वाले किसी भी शख्श को पहचाने जाने से साफ़ इनकार कर दिया और जांच कर कार्रवाई की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया। 


 दिल्ली से सटे फरीदाबाद मे इन दिनों सभी तहसीलों के वायरल वीडियो ने हंगामा मचाया हुआ है, कारण ये है की आम दिनों मे जिन पटवार घरों मे पटवारियों के होने के बावजूद अपने काम कराने के लिए लोगों को अपने जूते और चप्पल तक घिसने पड़ जाते थे लेकिन हरियाणा के फरीदाबाद मे ही ये अनोखा चमत्कार देखने को मिल सकता है की संबंधित सभी पटवार घरों के लगभग सभी पटवारी अपनी तरक्की की परीक्षा के लिए पिछले कई दिनों से चंडीगढ़ मे अपना डेरा डालना पड़ा बावजूद इसके की दफ्तर बंद होने चाहिए थे काम बदस्तूर जारी था जब पटवारी मोके पर मौजूद नहीं तो ये कौन लोग हैं जिनके पास दफ्तरों की चाबी मौजूद हैं, सरकारी दफ्तरों के सरकारी दस्तावेज़ मौजूद हैं और धड़ल्ले से सरेआम काम कराने की एवज मे रिश्वत वसूली जा रही है, कौन हैं ये लोग जो इतनी बेफिक्री से इस गैर कानूनी काम को सरेआम अंजाम दे रहे हैं। इन वायरल वीडियो की पड़ताल और इनका सच जानने के लिए हम फरीदाबाद की सभी तहसीलों मे पहुंचे और वीडियो मे सरकारी दफ्तरों मे महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेजों से छेड़छाड़ करने वाले लोगों की जानकारी जुटानी चाही तो हमारे पैरों तले ज़मीन खिसक गई क्योंकि तहसीलदार ने इनमे से किसी भी शख्श को पहचाने जाने से इनकार कर दिया और अपने मातहत काम करने वाले पुराने कर्मचारी को इनकी पहचान करने के लिए बुलाया तो उन्होंने भी वीडियो मे दिखाई दे रहे किसी भी शख्श को पहचान जाने से इनकार कर दिया और बताया की इनमे से कोई भी यहां काम भी नहीं करता। अब वीडियो मे दिखाई दे रहे अनजान लोगों पर सरकारी दस्तावेजों से छेड़छाड़ और सरकारी दफ्तरों के ताले खोलने पर दोषी लोगों पर कार्रवाई की बाबत तहसीलदार से बात की तो उन्होंने मामले की जांच करने और आरोपी लोगों पर नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया। तहसील के अधिकारियों के पास इन वायरल वीडियो मे कैद लोगों की पहचान कराने को लेकर उनका जवाब यही था की वीडियो मे आ रहे लोगों को वो नहीं जानते और सभी पटवारी ट्रेनिंग पर गए हुए है अब पीछे से कौन लोग सरकारी दफ्तरों मे घुस कर सरकारी दस्तावेजों से छेड़खानी क्यों और कैसे कर रहे हैं ये उन्हें पता नहीं। बड़खल तहसील की तहसीलदार को अतिरिक्त चार्ज फरीदाबाद का भी दिया हुआ है उनसे बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने कई बार मीटिंग मे होने का हवाला देकर मिलने से बचती रहीं। 

No comments :

Leave a Reply