HEADLINES


More

फैशन शो में रैंप पर उतर आया पूरा भारत

Posted by : pramod goyal on : Sunday 3 April 2022 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 सूरजकुंड, (फरीदाबाद) 03 अप्रैल। अंतरराष्टï्रीय शिल्प मेला में बीती रात बड़ी चौपाल में आयोजित माई हैंडलूम-माई प्राईड थीम पर आधारित फै शन शो पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा। पार्टनर स्टेट जम्मु-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दीप प्रज्जवलन के साथ फैशन शो का विधिवत शुभारंभ किया।

फैशन डिजाईन कौंसिल आफ इंडिया के तत्वा

वधान में आयोजित फैशन शो में देश के विभिन्न राज्यों की साडिय़ां पहने महिलाओं ने रैंप पर कैटवाक किया। रैंप के दोनों तरफ फैशन जगत की जानी मानी हस्तियां इस कार्यक्रम में शामिल रहीं। असम, मेघालय, बिहार, महाराष्टï्र, पश्चिम बंगाल, उतरप्रदेश, मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों से आई प्रभिगियों ने जब संबंधित प्रदेश की साड़ी पहनने की कला को प्रदर्शित किया तो ऐसा नजर आया, जैसे पूरा भारत रैंप पर उतर आया हो। मंच संचालन दिक्षा रानी ने किया।

इस मौके पर पर्यटन विभाग हरियाणा के प्रधान सचिव एमडी सिन्हा,जम्मु कश्मीर उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव रंजन प्रकाश ठाकुर, टैक्सटाईल मंत्रालय के सचिव उपेंद्र सिंह, पर्यटन निगम हरियाणा के प्रबंध निदेशक डा नीरज कुमार सहित अनेक प्रदेशों के जाने माने फैशन डिजाईनर उपस्थित थे।

No comments :

Leave a Reply