HEADLINES


More

जिला बार एसोसिएशन, फरीदाबाद द्वारा गदपुरी टोल से अधिवक्ताओं की सुगम आवाजाही के लिए ज्ञापन दिया गया

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 12 April 2022 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 जिला बार एसोसिएशन, फरीदाबाद द्वारा गदपुरी टोल से अधिवक्ताओं की सुगम आवाजाही के लिए ज्ञापन दिया गया। एसोसिएशन के प्रधान के0पी0 तेवतिया व महासचिव सन्दीप पाराशर ने डिवीजनल कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा। प्रधान के0पी0 तेवतिया ने बताया कि फरीदाबाद कोर्ट में ज्यादातर अधिवक्ता पलवल की ओर से आते हैं, जिन्हें गदपुरी टोल पार कर फरीदाबाद आना पड़ता है। उन्होंने बताया कि टोल को रोजाना पार करने में बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बार काउंसिल पंजाब एण्ड हरियाणा के पूर्व वाईस चेयरमैन ओ0पी0 शर्मा ने बार की इस अपील की सराहना करते हुए क


हा कि जिन अधिवक्ताओं को रोजाना टोल देकर यहां आना पड़ता है वह बहुत परेशानी का सामना करते हैं। प्रधान के0पी0 तेवतिया जी ने आज टोल पार कर फरीदाबाद आने वाले अधिवक्ताओं की समस्याओं को देखते हुए डिवीजनल कमिश्नर को ज्ञापन देकर उनसे अपील की कि अधिवक्ताओं के लिए यह टोल माफ किया जाए। इस मौके पर तरूण भारद्धाज वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दीपू सिंह रावत उपाध्यक्ष, अनिल कुमारी उपाध्यक्ष, मनबीर तंवर उपसचिव, आशीश अरोड़ा संयुक्त सचिव, नीरज कुमार कोषाध्यक्ष, कुलदीप जोशी वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य, चन्दन भरत सदस्य कार्यकारी पुस्तकालय सहित एडवोकेट संजीव अत्री, एडवोकेट संजय तेवतिया, एडवोकेट ओमबीर धनकड़, एडवोकेट ओमदत्त शर्मा, एडवोकेट हेमराज कपासिया, एडवोकेट दीपक दायमा, एडवोकेट दिनेश तोमर, एडवोकेट राहुल शर्मा, एडवोकेट विजय शर्मा, एडवोकेट सुरेन्द्र खौड़ीवाल, एडवोकेट प्रेम दत्त भारद्धाज ;स्वामी जीद्ध, एडवोकेट हिमांशु तेवतिया, एडवोकेट प्रशांत यादव व अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।


No comments :

Leave a Reply