HEADLINES


More

फिशिंग ईमेल के जरिए साइबर अपराधियों द्वारा सरकारी कर्मचारियों को बनाया जा रहा निशाना

Posted by : pramod goyal on : Saturday 2 April 2022 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद:* पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर अपराधियों द्वारा एनआईसी डोमेन का उपयोग करने वाले सरकारी कर्मचारियों को निशाना बनाया जा रहा है और इसके लिए वह फिशिंग ईमेल का उपयोग कर रहे हैं। 


यह संज्ञान में आया है कि साइबर अपराधी एक फर्जी ईमेल भेज रहे हैं जिसका सब्जेक्ट होता है "important notice to your account" जोकि असली ईमेल से बिल्कुल मिलता जुलता है। 

इस ईमेल के अंदर एनआईसी सर्विस डेस्क पर जाने वाले लिंक के जैसा प्रतीत होने वाला एक फर्जी लिंक nic-in-b9c2b.firebaseapp.com दिया होता है 
और इसी के कारण कई कर्मचारी इसे असली समझकर उस लिंक पर क्लिक कर देते हैं जिसकी वजह से उनका यूजर नेम, पासवर्ड और अकाउंट संबंधित कई जानकारियां साइबर अपराधियों तक पहुंच जाती है जिसके पश्चात वह इसका गलत इस्तेमाल करते हैं। सरकार की तरफ से इन प्रकार के साइबर अपराधों से बचने के लिए कुछ दिशा निर्देश जारी किए गए हैं जो कि निम्नलिखित हैं:-

1. सभी कर्मचारियों से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार के संदेहजनक ई-मेल को नहीं ओपन करें और ना ही उसका रिप्लाई करें।

2. ई-मेल के साथ भेजी गई अटैचमेंट को खोलने से पहले स्कैन अवश्य करें

3. ई-मेल में आए डॉक्यूमेंट को खोलते समय माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के किसी भी प्रोडक्ट यानी एमएस वर्ड, एक्सेल, एक्सेस, पावर पॉइंट इत्यादि में मैक्रॉस को इनेबल ना करें

4. अपनी ईमेल अकाउंट को किसी भी अनऑथराइज्ड एक्सेस के लिए बार-बार चेक करते रहें

5. यदि आपको लगता है की आपको कोई संदेशजनक ई-मेल प्राप्त हो चुका है तो दूसरे कंप्यूटर में जाकर अपना आईडी और पासवर्ड तुरंत बदल ले।

6. इस प्रकार का इमेल प्राप्त होने पर इसे pratirodhak@gov.in पर भेज दें ताकि इसका विश्लेषण किया जा सके।

पुलिस प्रवक्ता ने सभी कर्मचारियों को हिदायत दी है कि ऊपर दी गई सावधानियों का उपयोग अवश्य करें ताकि किसी भी प्रकार की जानकारी साइबर अपराधियों तक न पहुंच सके। वह इसका गलत इस्तेमाल करके देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं। इसलिए सभी कर्मचारी ऊपर बताई गई सावधानियों का प्रयोग करना सुनिश्चित करें।


No comments :

Leave a Reply