HEADLINES


More

रोजगार मेले में 90 युवाओं को नौकरी देने पर सहमति मिली

Posted by : pramod goyal on : Monday 18 April 2022 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 18 अप्रैल।  क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं के लिए दूसरा रोजगार मेले का आयोजन आज विश्वास कान्वेंट स्कूल परिसर में आयोजित किया गया। रोजगार मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ तथा पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस मौके पर विशेष रूप से सीएम फ्लाईंग के डीएसपी राजेश चेची, फेडरेशन


ऑफ प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन फरीदाबाद के प्रधान विमल पाल मौजूद रहे।

रोजगार मेले के आयोजक एवं युवा समाजसेवी सचिन तंवर ने आए हुए सभी अतिथियों का पगड़ी बांधकर व बुक्के भेंट कर स्वागत किया। वहीं स्कूल के चेयरमैन प्रदीप गुप्ता तथा प्रिंसीपल ज्योति गुप्ता ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।
इस बार रोजगार मेले में आई कुल 16 कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाए थे। जिन पर लगभग 436 पंजीकरण हुए। इस अवसर पर कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अभ्यर्थियों का इंटरव्यू किया और लगभग 90 युवाओं को मौके पर ही नौकरी देने पर सहमति जता दी। इन सभी लोगों को इसी हफ्ते नौकरी के लिए ऑफर लैटर मिल जाएगा।
उपस्थित युवाओं को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ ने कहा कि रोजगार मेला बहुत पुण्य का कार्य है। सभी सामाजिक धार्मिक संगठनों को इस तरह के आयोजन करने चाहिए जिससे कि ज्यादा से ज्यादा बेरोजगारों को रोजगार का अवसर मिले सकें। प्रदेश की खट्टर सरकार भी अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार देने में जुटी हुई है। पुलिस विभाग, चिकित्सा सेवाएं, हरियाणा सिविल सर्विस व अन्य विभागों में रोजगार उपलब्ध करवा रही है।
पूर्व विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने रोजगार मेला लगाने पर आयोजक सचिन तंवर व शिक्षाविद् प्रदीप गुप्ता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एनआईटी क्षेत्र के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध हो यह उनका प्रयास रहता है। उन्होंने अपने विधायक कार्यकाल में क्षेत्र के हजारों युवाओं को सरकारी व प्राईवेट संस्थाओं में रोजगार उपलब्ध करवाया था।
सीएम फ्लाईंग के डीएसपी राजेश चेची ने कहा कि आज के समय में बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना पुण्य का कार्य है। एक व्यक्ति को रोजगार उपलब्ध करवाने से उसका तथा उसके परिवार का भला होता है।
इस रोजगार मेले में मुख्य रूप से भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष भगवान सिंह, वार्ड नम्बर-10 के निर्वतमान पार्षद मनवीर भड़ाना, शिक्षाविद् विमल पाल, अमित जैन, शिक्षाविद् एल.पी. मदान, अजय यादव, नव प्रयास सेवा संगठन के अध्यक्ष सुनील यादव, गुरूप्रीत सिंह नागी(गोल्डी), मनीष झा, रमेश जोशी, शैली बब्बर, प्रीत कौर, समाजसेवी संजीव कुशवाहा, अशोक तंवर, आम आदमी पार्टी के नेता राजकुमार खरवार, अवधेश कुमार ओझा, भुवनेश्वर हिन्दुस्तानी, नगर निगम यूनियन के नेता राकेश चिंडालिया, यूथ सोसायटी हरियाणा के अध्यक्ष सुरेश सिंह, अशोक डी स्टार, राकेश, शिक्षाविद् अमित जैन, भोपाल खटाना, लोधी समाज के अध्यक्ष लाखन सिंह लोधी, रूप सिंह लोधी, यशवंत मौर्य सहित अन्य लोग शामिल थे।

No comments :

Leave a Reply