//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:* पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा द्वारा जुआरियों की धरपकड़ के लिये चलाए गये अभियान के तहत कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना कोतवाली की टीम ने जुआ खेलने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 07 आरोपियों को जुआ खेलते मौके से काबू किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दीपक, गौरव, तरुण, रोहित, दीपांशु, नितिन तथा मोंटी का नाम शामिल है। सभी आरोपी फरीदाबाद के निवासी हैं।
पुलिस थाना कोतवाली प्रभारी रामबीर की टीम एरिया में गश्त कर रही थी कि गुप्त सूत्रों की सहायता से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी आरोपी तिकोना पार्क में बैठकर ताश की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं। यदि मौके पर पर रेड की जाए तो आरोपियों को काबू किया जा सकता है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम बताए गए स्थान पर पहुंची जहां आरोपी जुआ खेल रहे थे जिन्हें पुलिस टीम ने मौके से काबू कर लिया। आरोपियों के कब्जे से दुर्घटना ताश की दो गड्डी तथा ₹12400 नगद बरामद किए गए। आरोपियों को काबू करके थाने लाया गया जहां थाना कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ शुरू की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जल्दी पैसा कमाने के लालच में आकर जुआ खेल रहे थे। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों के खिलाफ कानून के तहत कार्यवाही अमल में लाई गई है।
No comments :