HEADLINES


More

लूट का प्रयास कर रहे तीन आरोपियों को क्राइम ब्रांच 48 ने मौके से किया काबू

Posted by : pramod goyal on : Friday 8 April 2022 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद:* डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादयान के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच 48 प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने लूट का प्रयास कर रहे 3 आरोपियों को मौके से काबू कर लिया।


पुलिस प्रवक्ता सू

बे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सोनू, योगेश तथा पवन का नाम शामिल है। आरोपी सोनू फरीदाबाद के गांव मवई तथा योगेश्वर पवन फरीदाबाद के पल्ला एरिया के निवासी हैं। क्राइम ब्रांच की टीम रात करीब 1:00 बजे सैनिक चौक लाल बत्ती के पास गश्त कर रही थी कि गुप्त सूत्रों की सहायता से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति हनुमान मंदिर की बड़ी मूर्ति के पास रोड के ऊपर पत्थर डालकर गाड़ी को रुकवाकर राह चलते व्यक्तियों को लूटने का प्रयास की फिराक में खड़े हुए हैं। आरोपियों ने रोड के बगल में अपनी वैगनआर गाड़ी खड़ी की हुई है। यदि रेड की जाए तो आरोपियों को काबू किया जा सकता है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम अपनी गाड़ी पर लगी बत्ती को बुझाकर बताए गए स्थान की तरफ जा रही थी। एक स्विफ्ट गाड़ी उसी साइड जा रही थी जो क्राइम ब्रांच की गाड़ी के आगे आगे चल रही थी। आरोपियों ने आगे जा रही है उस गाड़ी को रोकने का प्रयास किया परंतु स्विफ्ट गाड़ी चालक गाड़ी को पथरों से बचाते बचाते वहां से बच कर चला गया। इसके पश्चात आरोपियों ने स्विफ्ट गाड़ी के पीछे चल रही क्राइम ब्रांच की गाड़ी को लूटने का प्रयास किया परंतु जब गाड़ी नजदीक आए तो आरोपियों को पता चला कि यह तो पुलिस की गाड़ी है तो वह भागने की कोशिश करने लगे परंतु क्राइम ब्रांच की टीम ने उन्हें मौके से काबू कर लिया। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग प्रयोग एक वैगनआर गाड़ी, एक चाकू, लोहे की रॉड व डंडा तथा दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। आरोपियों को थाना लाकर उनके खिलाफ लूट का प्रयास तथा अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि एक इस गिरोह का मुख्य आरोपी सोनू है जो इससे पहले कई बार जेल जा चुका है। इससे पहले तीन-चार दिन पहले आरोपियों ने बल्लभगढ़ से अपनी गाड़ी में एक व्यक्ति को बिठाया था और उससे मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए थे। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

No comments :

Leave a Reply