फरीदाबाद, 7 अप्रैल। सेक्टर 3 रेजिडेंट वेलफेयर फेडरेशन के बेनर तले सालों से मदर डेयरी की टूटी सड़क बनवाने,खराब पड़े टयूवैल को चालू करवाने, पीने के पानी की किल्लत को दूर करवाने और गन्दे नाले को बंद करवाने आदि मांगों को लेकर नागरिकों ने सेक्टर 3 में सांकेतिक धरना दिया और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। फेडरेशन के प्रधान सुभाष लांबा की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में नागरिकों ने हिस्सा लिया। प्रदर्शन के बाद मांगों एवं समस्याओं का ज्ञापन नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव को सौंपा और समाधान की मांग की। कमीशनर ने बल्लभगढ़ जोन के ज्वाइंट कमिश्नर अनिल कुमार यादव को बुलाकर निर्देश दिए की फेडरेशन के शिष्टमंडल के साथ सेक्टर का दौरा करो और बैठक कर सभी समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने कहा कि जिन समस्याएं का समाधान कमीशनर स्तर पर होने है, उनके प्रस्ताव बनाकर कर तूरंत भेजो। कमीशनर से मिले शिष्टमंडल में फेडरेशन के प्रधान सुभाष लांबा, सचिव रतन लाल राणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मपाल चहल, राजेंद्र भाटी, मास्टर प्रदीप व वंदना आदि मौजूद थे। कमीशनर ने शिष्टमंडल को आश्वासन दिया कि आपकी संतुष्टि न हो तो सोमवार को मैं बल्लभगढ़ रेस्ट हाउस में आऊंगा और समस्याओं का समाधान के लिए ठोस कार्रवाई की जाएगी।
मांगों को लेकर नागरिकों ने सेक्टर 3 में सांकेतिक धरना दिया
Posted by :
pramod goyal
on :
Thursday, 7 April 2022
0
comments
//# Adsense Code Here #//
पुलिस को मौके पर बुलाया और ग्रीन बेल्ट में शररती तत्व के खिलाफ संख्त कार्यवाही करने की मांग की।
धरने पर मौजूद कृष्ण चहल व सरोज लांबा आदि महिलाओं ने 60 वर्ग गज बेल्ट के साथ बनी ग्रीन बेल्ट में शररती तत्व व मनचले युवकों द्वारा लड़कियों के साथ बदतमीजी करने, नशें के इंजेक्शन लगाने और टोका टोकी करने पर झगड़ा करने की शिकायत की। मौके पर पुलिस को बुलाया और सरप्राइज़ चैकिंग करने और शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात की। पुलिस ने आश्वासन दिया की शीध्र आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
No comments :