HEADLINES


More

तपतपाती धूप और गर्मी से उल्टी , दस्त, बुखार, और डिहाइड्रेशन के मरीजो में 30 प्रतिशत बढ़ोतरी

Posted by : pramod goyal on : Friday 8 April 2022 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

  बल्लभगढ़ ,अप्रैल महीने के शुरुआत में पड़ रही तपतपाती धूप और गर्मी से अस्पताल में उल्टी , दस्त, बुखार, और डिहाइड्रेशन के मरीजो में 30 प्रतिशत बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

 बल्लभगढ़ स्वास्थ्य विभाग के डॉक्ट

रों ने लोगों को सावधानी बरतने को लेकर जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किए है। अप्रैल महीने की शुरुआत में ही जोरदार गर्मी पड़ रही है और गर्म हवाएं चलनी शुरू हो गई हैं ऐसे में अस्पताल में आने वाले मरीजों की संख्या एकदम सही बढ़ चुकी है अस्पताल में आने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा छोटे बच्चे शामिल हैं जिनको उल्टी और दस्त की समस्या हो रही हैं इसके अलावा बड़े लोगों में भी डिहाइड्रेशन और बुखार के मरीज देखे जा रहे हैं अस्पताल में आने वाले मरीजों के आंकड़ों पर नजर डालें तो आम जनों में जहां पहले करीब 60 के करीब मरीज आ रहे थे वहीं अब वह संख्या 100 से ऊपर जा चुकी है ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर भी लोगों को बेहद सावधानी के साथ बाहर जाने की सलाह दे रहे हैं स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों ने कहा कि शरीर में पानी की कमी को पूरा करने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिए इसके साथ ही घर से बाहर निकलते समय सर पर कपड़ा जरूरत है क्योंकि सीधी धूप आपको बहुत ज्यादा बीमार कर सकती है डॉक्टरों ने छोटे बच्चों का ध्यान रखने के लिए सबसे ज्यादा जोड़ दिया है उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों में रोग प्रतिरोधक तबियत कम होती है ऐसे में उनका ध्यान रखने की बेहद जरूरत है।

No comments :

Leave a Reply