//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: 15 अप्रैल , माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार, फरीदाबाद पुलिस द्वारा विभिन्न केसों में बरामद मादक पदार्थ को पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा की देखरेख में नष्ट किया गया।
जिला फरीदाबाद में गठित ड्रग डिस्पोजल कमेटी के चेयरमैन पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा, डीसीपी सेंट्रल मुकेश मल्होत्रा, डीसीपी बल्लभगढ़ जयबीर राठी, एसीपी हेडक्वार्टर विष्णु प्रसाद, एसीपी तिगांव सुरेंद्र श्योराण, एसीपी सेंट्रल सत्यपाल, एसीपी बल्लभगढ़ मनीष सहगल, एसीपी सराय देवेंद्र सिंह,एसीपी बडख़ल सुखवीर सिंह,एसीपी मुजेसर दलबीर सिंह, एसीपी आदर्श नगर विनोद कुमार, एसीपी जीआरपी सुधीर, सभी थाना के मोहर्र व गवाह के तौर पर समाज के गणमान्य व्यक्तियों में गांव अलीपुर निवासी सुशील कुमार और गांव मंझावली के सरपंच राकेश की मौजूदगी में गोल्डन ईगल वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी तिगांव रोड गांव जसाना फरीदाबाद में विभिन्न 45 मुकदमों में बरामद मादक पदार्थों को कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए नियम के अनुसार अपनी देखरेख में फोटोग्राफी करवा कर सुरक्षित तरीके से नष्ट किया गया। इन मुकदमों में फरीदाबाद पुलिस के 42 तथा जीआरपी पुलिस के 3 मुकदमों में जब्त किया गया नशीला पदार्थ शामिल है।
No comments :