HEADLINES


More

क्रिप्टो रिलीफ इंडिया के सौजन्य से अब तक 14 हजार राशन किट वितरित की गईं

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 6 April 2022 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 6 अप्रैल। स्थानीय नीलम-बाटा रोड स्थित वैश्य भवन में भारत विकास परिषद् की माधव शाखा द्वारा आज आयोजित राशन वितरण कार्यक्रम क्रिप्टो रिलीफ इंडिया के सौजन्य से सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।

कार्यक्रम के आयोजक अभिषेक तिवारी और प्रतिभा तिवारी ने बताया कि क्रिप्टो रिलीफ इंडिया के सौजन्य से अभी तक उनके माध्यम से 14

हजार किट का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद के साथ ही राजधानी दिल्ली, उत्तराखंड, लखनऊ और कानपुर में भी जरूरतमंदों को राशन का सहयोग दिया गया। प्रतिभा तिवारी ने बताया कि क्रिप्टो रिलीफ इंडिया के संदीप नेलवाल ने कोरोना महामारी के दौरान और उसके उपरांत भी पिछले एक साल में अनेक सेवा कार्यों को पूरा किया है, जिनमें अस्पतालों में आवश्यक सामग्री का सहयोग और जरूरतमंदों को राशन का सहयोग किया।

इस अवसर पर वहीं अभिषेक तिवारी ने बताया कि जरूरतमंदों को वितरित की इस राशन किट में चार व्यक्तियों का एक माह का पर्याप्त राशन है जिससे कि वह परिवार अपना राशन का रुपया बचाकर अपना कोई और कार्य कर सम्पन्न कर सके। उन्होंने कहा कि हम समाजसेवी यही एक मानवता सहयोग समाज में रहकर कर सकते हैं।
वहीं भारत विकास परिषद शाखा के सचिव नरेंद्र बंसल ने क्रिप्टो रिलीफ इंडिया के संदीप नेलवाल, अभिषेक तिवारी और प्रतिभा तिवारी का इस उत्कृष्ट कार्य के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद किया।
राशन वितरण कार्यक्रम में भारतीय विकास परिषद के अन्य सदस्यों लोकेश गर्ग, प्रदीप भदोरिया, एस.एस चौहान, प्रेमनाथ, हार्दिक केडिया, मधुक केडिया, दीपक सिंघल, पूनम व मंजू का सम्मिलित सहयोग रहा।

No comments :

Leave a Reply