HEADLINES


More

बीके हॉस्पिटल में स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए ₹1.34 करोड़ की वित्तीय सहायता

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 5 April 2022 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 05 अप्रैल: विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत नवरत्न उद्यम आरईसी लिमिटेड ने बीके हॉस्पिटल में स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए चिकित्सा उपकरणों की खरीद एवं संस्थापना हेतु अपनी सीएसआर पहल के तहत लगभग 1.34 करोड़ की वित्तीय सहायता दी है।

इस प्रोजेक्ट के तहत अस्पताल में ऑपरेशन थियेटररेडियो


लॉजीआई ओपीडीमहिला स्वास्थ्य तथा नवजात शिशुओं की देखभाल एवं दंत चिकित्सा सेवाओं के लिए उपकरण दिए जाने हैं। इससे आने वाले समय में अधिक से अधिक रोगियों का इलाज किया जा सकेगा और स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाया जा सकेगा।

इस संबंध में कृष्ण पाल गुर्जरमाननीय केंद्रीय राज्य मंत्रीविद्युत मंत्रालय एवं भारी उद्योग मंत्रालय,  जितेंद्र यादवआईएएसडीसीफरीदाबादडॉ विनय गुप्तासिविल सर्जनबीके हॉस्पिटलफरीदाबादएस.के.जी. रहाटेसीएमडी आरईसीडॉ काजलआईएएसकार्यकारी निदेशक (सीएसआर) आरईसी लिमिटेड एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में आरईसी फाउंडेशनजिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सोसायटीफरीदाबाद (डीएच एवं एफडब्ल्यूएस) तथा फरीदाबाद के उपायुक्त के बीच दिनांक 05 अप्रैल, 2022 को समझौता ज्ञापन (एमओए) निष्पादित किया गया।

No comments :

Leave a Reply