HEADLINES


More

नीरज शर्मा ने विधानसभा में उठाया शिक्षा के व्यवसायीकरण का मुद्दा, मंच ने किया स्वागत

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 23 March 2022 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 विधानसभा में लगातार भ्रष्टाचार के मामले उजागर करके सर्वश्रेष्ठ विधायक का सम्मान पाने वाले एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने अब प्राइवेट स्कूलों द्वारा सभी नियम कानूनों का उल्लंघन करके किए जा रहे शिक्षा के व्यवसायीकरण का मुद्दा विधानसभा में उठाया है और सरकार से प्राइवेट  स्कूलों, खासकर हुडा द्वारा 99 साल के पट्टे पर बहुत ही रियायती दर पर दी गई सरकारी जमीन पर चल रहे प्राइवेट स्कूलों की मनमानी की जांच करके दोषी पाए जाने वाले स्कूलों के खिलाफ उचित कार्रवाई


की मांग की है। हरियाणा अभिभावक एकता मंच ने नीरज शर्मा के इस साहसिक कदम की सराहना करते हुए उनका आभार प्रकट किया है। मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा व प्रदेश संरक्षक सुभाष लांबा ने कहा है कि शीघ्र ही मंच की ओर से नीरज शर्मा का सार्वजनिक अभिनंदन किया जाएगा। कैलाश शर्मा ने कहा है कि मंच की ओर से कई बार हरियाणा के सभी सांसद व विधायकों को ज्ञापन भेजकर जानकारी दी गई थी कि हरियाणा के सभी प्राइवेट स्कूल संचालक सीबीएसई, हरियाणा शिक्षा नियमावली व हुडा विभाग के सभी नियम कानूनों का उल्लंघन करके शिक्षा का व्यवसायीकरण कर रहे हैं। ट्यूशन फीस के अलावा अपनी मर्जी से बनाये गए  कई गैर कानूनी फंडों में बेतहाशा फीस वृद्धि करके छात्र व अभिभावकों का आर्थिक व मानसिक शोषण कर रहे हैं। स्कूलों की इस मनमानी को रोकने के लिए प्रत्येक मंडल कमिश्नर की अध्यक्षता में बनाई गई फीस व फंड्स रेगुलेटरी कमेटी (एफएफआरसी) भी स्कूलों की मनमानी की शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ कोई भी उचित कार्रवाई नहीं कर रही है। लेकिन किसी भी विधायक ने इस मुद्दे को विधानसभा में नहीं उठाया। पहली बार नीरज शर्मा ने इस महत्वपूर्ण मुद्दे को विधानसभा में उठाकर मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री व पूरे सदन का ध्यान आकर्षित किया है और शिक्षा के व्यवसायीकरण पर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग की है। मंच ने सत्तारूढ़ व विपक्ष के सभी विधायकों से पुनःअपील की है वे अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी अभिभावकों के हित में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी का मुद्दा विधानसभा के अंदर उठाएं व मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर प्राइवेट स्कूलों की प्रत्येक मनमानी पर रोक लगाने की मांग करें क्योंकि अभिभावक भी उनके वोट बैंक हैं।

No comments :

Leave a Reply