HEADLINES


More

सीएम मनोहर लाल खट्टर के घर पर बाइक सवार युवकों ने की पत्थरबाजी

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 12 March 2022 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 करनाल. हरियाणा के करनाल जिले में प्रेम नगर क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल के घर पर अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया. बाइक सवार युवक पथराव कर फरार हो गए. वारदात से पुलिस में भी हड़कंप मच गया और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, हर रोज की तरह शुक्रवार देर रात को सचिन और मोनू नामक दो सुरक्षाकर्मियों की गार्द के तौर पर ड्यूटी थी. देर रात अचानक ही बाइकों पर सवार होकर आए पांच से छह युवकों ने मुख्यमंत्री के आवास पर ईंटें फेंकनी शुरू कर दी. यह देखते ही सुरक्षाकर्मी सचिन दीवार से कूदकर बाहर आया और आरोपियों का पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी फरार होने में कामयाब रहे. सूचना मिलते ही थाना रामनगर एसएचओ किरन भी टीम के साथ मौके पर पहुंची. आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगालने शुरू किए. इस वारदात की सूचना मिलते ही आसपास के लोग भी मुख्यमंत्री आवास के बाहर जमा हो गए और रोष जताया.


No comments :

Leave a Reply