HEADLINES


More

ट्रेड यूनियन द्वारा बुलाई गई राष्ट्रव्यापी हड़ताल का असर फरीदाबाद में भी देखने को मिला

Posted by : pramod goyal on : Monday 28 March 2022 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

  ट्रेड यूनियन द्वारा बुलाई गई राष्ट्रव्यापी हड़ताल का असर फरीदाबाद में भी देखने को मिला  . एक तरफ जहां रोडवेज का चक्का जाम रहा और कर्मचारिओं  ने नारे लगाकर सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की। वहीं आमजन  सरकारी दफ्तरों में परेशान देखें, क्योंकि वहां उनकी सुनने वाला कोई नहीं था।

 फरीदाबाद से यह पहली तस्वीर बल्लभगढ़ बस स्टैंड की है


जहां कर्मचारी धरने पर बैठे हैं और नारेबाजी कर रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि उनकी सालों से चली आ रही पुरानी मांगों को पूरा किया जाए , जो पेंशन बंद की गई है उसे बाहल  किया जाए। उनका कहना है कि केंद्र सरकार ने 2004 में और राज्य सरकार के कर्मचारियों की 2006 में भर्ती बंद की थी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हरियाणा में करीब 17000 नई बसों को शामिल करने की जरूरत है जो सरकार नहीं कर रही है। 

 दूसरी तरफ सरकारी दफ्तरों में लोग परेशान दिखे जो कि अपने कामों से यहाँ आए हुए थे  . नगर निगम के दफ्तर में भी ताला जड़ा मिला।

No comments :

Leave a Reply