HEADLINES


More

रिटायर्ड डॉक्टर का एटीएम कार्ड बदलकर की लाखों रुपए की ट्रांजेक्शन

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 23 March 2022 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

  स्वास्थ्य विभाग के रिटायर्ड डॉक्टर से ठगी करके बदमाश उनका कार्ड बदल कर ले गए और उनके कार्ड से लाखों रुपए की ट्रांजेक्शन कर डाली। घटना बल्लभगढ़ की चावला सलोनी में आज सुबह करीब 7:30 बजे की है। पीड़ित पुलिस को शिकायत करने के बाद कह रहा है।

 दिखाई दे रहा है एक से बैंक का एटीएम है, जहां आज सुबह दो बदमाशों ने बुजुर्ग रिटायर्ड डॉक्टर को अपने ठगी का शिकार बना लिया। बोल रुप से

मेवात की नगीना गांव के रहने वाले सतीश कुमार गुप्ता स्वास्थ्य विभाग से रिटायर डॉक्टर है और इस समय वे बल्लबगढ़ की चावला कालोनी में रह रहे हैं। सतीश गुप्ता आज शुभा गरीब 7:30 बजे अपने घर के पड़ोस में एक्सिस बैंक के atm से पैसे निकाल ले के लिए गए थे। वहां पर उन्होंने अपने atm से 10 हजार रुपए निकाल भी लिए। उनके पीछे खड़े दो लोगों ने कहा कि अभी atm पर ट्रांजेक्शन बंद नहीं हुई है। इसे बंद करने के लिए एक ट्राजेक्शन और करनी पड़ेगी। इन दोनों छक्कों ने बुजुर्ग से उनका atm ले लिया और कुछ ही सेकेंड में उसी केनरा बैंक का atm उनके हाथ में पकड़ा दिया। सतीश गुप्ता atm कार्ड लेकर अपने घर पहुंच गए। सभी मोबाइल पर बार-बार पैसे निकाले जाने की मैसेज आते रहे। सतीश गुप्ता atm पर भी पहुंचे लेकिन महापर्व दोनों नहीं थे। सतीश गुप्ता की माने तो दोनों को तलाशने की कोशिश भी की लेकिन वे दोनों उन्हें कहीं पर नहीं मिले। फिर जल्दी ही उन्होंने कस्टमर केयर में फोन करके अपने atm कार्ड ब्लॉक करवा दिया।

No comments :

Leave a Reply