HEADLINES


More

किसान संघर्ष समिति नहरपार फरीदाबाद ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन

Posted by : pramod goyal on : Saturday 12 March 2022 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद( )  12 मार्च - किसान संघर्ष समिति नहरपार फरीदाबाद की मीटिंग गांव बुडेना में बाबू चंदीला के मकान पर रखी गई और होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता समिति के प्रधान जगबीर सिंह नागर ने की तथा संचालन समिति के महासचिव सत्यपाल नरवत ने किया सभी किसानों द्वारा एक-दूसरे को रंग लगाकर व फूल बरसा कर तथा मिठाई खिलाकर होली समारोह मनाया गया। होली मिलन समारोह के मौके पर महासचिव सत्यपाल नरवत


ने बताया कि किसानों को मुआवजे के लिए इंतजार करना होगा और प्रतिवर्ष मिलने वाली रॉयल्टी तथा प्लाटों के मसले पर होली के बाद हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण फरीदाबाद के प्रशासक श्री जितेंद्र दहिया जी के साथ मीटिंग करेंगे। मीटिंग में कुछ किसानों की व्यक्तिगत समस्याएं मुआवजे की रॉयल्टी कि व प्लाटों की आई उनकी भी प्रशासक महोदय से बातचीत की जाएगी। मीटिंग को प्रधान जगबीर व रणबीर चंदीला जी ने संबोधित करते हुए कहा । कि होली का त्यौहार आपसी भाईचारे को बढ़ाने का तथा आपसी भेदभाव को दूर करने का प्रतीक है। सभी किसान परिवार के साथ मिलकर पिछले गिले-शिकवे को दूर करके खुशी खुशी होली को मनाएंगे। इस मौके पर विक्रम चंदीला, करतार सिंह, रामकिशन नरवत, चंद्र नरवत, उमेद सिंह नागर, अरुण त्यागी, राजकुमार आर्य, महेंद्र नरवत, मोहनलाल, किशन सिंह, धर्मपाल वकील, मनोज यादव, भूपसिंह यादव, रोहतास, धर्मपाल चंदीला, किरणपाल, दुलीचंद, परमानंद कौशिक, लीलू चंदीला, उदयवीर, नंबरदार, चतर सिंह , सुभाष, गोपाल, फिरे चंदीला मास्टर भवानी प्रसाद, जुगला नंबरदार, लेखराज, देवेंद्र चेयरमैन, चंद्र कौशिक आदि उपस्थित थे

No comments :

Leave a Reply