HEADLINES


More

शहीदों की याद में भारती चैरिटेबल ने लगाया रक्तदान शिविर

Posted by : pramod goyal on : Monday 28 March 2022 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 28 मार्च। भारती चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शहीदों की याद में छठा रक्तदान शिविर का आयोजन भड़ाना चौक, नंगला एनक्लेव पार्ट टू  स्थित कार्यालय पर किया गया। इस मौके पर 36 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। यह रक्त डिवाईन ब्लड़ बैंक को दिया जाएगा।

रक्तदान शिविर का शुभारंभ एनआईटी के पूर्व विधायक नगेन्द्र भड़ाना, अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा बबली, फरी

दाबाद जिला टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट संदीप सेठी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर आए हुए सभी अतिथियों का ट्रस्ट के अध्यक्ष डा. डीएस नांदल तथा कोषाध्यक्ष धारा सिंह नांदल द्वारा बुक्के भेंट किया गया।

उपस्थित लोगों को सम्बोधित पूर्व विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने कहा कि सभी रक्तवीरों की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि आज विश्व ने भले ही तरक्की की हो मगर रक्त केवल मानव शरीर में निर्मित होता है, किसी फैक्ट्री में नहीं,इसलिए हो सके तो प्रत्येक व्यक्ति को समय-समय पर ऐसे शिविरों में लगाकर रक्तदान करना चाहिए।
अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा कि दान सभी महान, रक्तदान सबसे महान, हमारे रक्त की बूंद किसी जरूरतमंद की जान बचा सकती है। रक्तदान से बड़ा कोई पुनीत कार्य हो नहीं सकता।
फरीदाबाद जिला टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट संदीप सेठी  ने कहा कि रक्तदान करना वाला व्यक्ति खुश नसीब होता है, उनके रक्त से किसी जरूरतमंद का भला होता है। उनके द्वारा दिया गया रक्त इस जरूरतमंद के लिए किसी जीवनदान से कम नहीं होता जब उस व्यक्ति को रक्त की ज्यादा से ज्यादा आवश्यकता होती है।
शिविर में मुख्य रूप से नवदीप सेवा समिति अध्यक्ष यशपाल शर्मा, वरूण मेहता, बाबा वीर भद्र नाथ, प्रधान मामचंद भड़ाना, डा. मदनपाल रावत, चमन कुमार, जितेन्द्र शर्मा, श्रीमती सरिता नांदल, नरेश शर्मा, यश सक्सेना, डालचंद भोले, शुभम नांदल, सुदेश मोर, प्रेम भड़ाना, हरेन्द्र भड़ाना गोलू, धर्मवीर ठाकुर, प्रधान गोपाल पंडि़त, विनोद भाटी आदि शामिल रहे।

No comments :

Leave a Reply