HEADLINES


More

सेक्टर 64 से लगते हुए इलाके में एक घर के अंदर अजगर निकलने से मचा हड़कंप

Posted by : pramod goyal on : Saturday 12 March 2022 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

  बल्लभगढ़ के सेक्टर 64 से लगते हुए इलाके में एक घर के अंदर अजगर निकलने से मचा हड़कंप स्थानीय लोगों ने पुलिस की सहायता लेकर वाइल्डलाइफ टीम से करवाया रेस्क्यू अजगर की लंबाई लगभग 7 से 8 फुट बताई जा रही है

 रिहायशी इलाकों में अज

गर निकलने से आसपास के रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई मामला सेक्टर 64 से लगते मकानों का है जहां पर देर रात लगभग 7 फुट लंबा अजगर घर के अंदर से होता हुआ बाथरूम की टूटी के ऊपर जा चढ़ा और जैसे ही घर में रहने वाले लोगों ने इस अजगर को बाथरूम में देखा तुरंत इसकी जानकारी आदर्श नगर पुलिस स्टेशन को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वाइल्ड लाइफ की टीमों को मौके पर बुलाया और अजगर का रेस्क्यू कर उसे अरावली की पहाड़ियों पर भेजा गया आपको बता दें कि सेक्टर 64 के साथ से आगरा कैनाल निकलती है जिसमें अक्सर इस तरीके के जीव जंतु निकल आते हैं लेकिन घर के अंदर अजगर निकलने का यह पहला मामला सामने आए हैं जिसके बाद वहां रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है

वही मौके पर पहुंचे वाइल्डलाइफ की टीम के सदस्यों ने बताया कि अजगर लगभग 7 से 8 फुट लंबा है और रिहायशी इलाके में इस तरीके से अजगर निकलना कहीं ना कहीं छोटे बच्चों और पालतू जानवरों के लिए घातक साबित हो सकता था लेकिन समय रहते हैं इस अजगर को रेस्क्यू कर लिया गया और इसके बाद इसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा

वही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने बताया कि उन्हें 112 से कॉल आया था कि एक घर के अंदर विशाल अजगर मिला है जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने वाइल्डलाइफ टीम को इसकी जानकारी दी और वाइल्डलाइफ टीम ने इस अजगर को रेस्क्यू कर एक बड़े खतरे से स्थानीय लोगों को बचा लिया

No comments :

Leave a Reply