HEADLINES


More

हरियाणा रोडवेज के 5 जीएम चार्जशीट, 5750 हड़ताली कर्मचारियों का वेतन काटने की तैयारी

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 30 March 2022 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा रोडवेज की 2 दिवसीय हड़ताल की सफलता का टीकरा परिवहन विभाग ने रोडवेज अधिकारियों के सिर पर फोड़ दिया है। परिवहन विभाग ने रोडवेज के 5 जीएम को अंडर रूट 7 के तहत चार्जशीट कर दिया। चार्जशीट के आदेश सभी रोडवेज जीएम को भेज दिए गए हैं। फरीदाबाद के जीएम राजीव नागपाल, सिरसा के आरएस पुनिया, पलवल के सुरिंदर सिंह, हिसार के एचसीएस राहुल मित्तल और चरखी दादरी के जीएम देव दत्त चार्जशीट हुए हैं। परिवहन विभाग ने 25 मार्च को हड़ताल के तहत बसों का आवागमन सुचारू रुप से कराने के आदेश जारी किए थे।

रोडवेज विभाग के हड़ताली कर्मचारियों पर अब सरकार एक्शन की तैयारी में है। पहली बार परिवहन विभाग ने हड़ताल में शामिल कर्मचारियों का नाम सहित हाजिरी का रिकॉर्ड जुटाया है, जबकि पहले परिवहन विभाग केवल हड़ताल पर गए कर्मचारियों की संख्या पूछता था। हड़ताली कर्मचारियों की दो दिन के वेतन काटने की तैयारी है। अंबाला के 270, भिवानी 500, चंडीगढ़ 20, चरखी दादरी 600, दिल्ली 30, फरीदाबाद 350, फतेहाबाद 431, गुरुग्राम 175, हिसार 700, जींद 350, झज्जर 25, कुरुक्षेत्र 300, नारनौंद 45, कैथल 130, करनाल 80, नूंह 20, पंचकूला 144, पानीपत 350, पलवल 130, रोहतक 500, रेवाड़ी 350, यमुनानगर 250 कर्मचारी हड़ताल पर रहे। कुल 5750 कर्मचारी हड़ताल पर रहे।


No comments :

Leave a Reply