HEADLINES


More

बाजारों की पगडंडियों, दुकानों के सामने कब्जो को सख्ती से हटाने के आदेश

Posted by : pramod goyal on : Friday 4 February 2022 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 04 फरवरी। निगमायुक्त यशपाल यादव ने आम जनता द्वारा विभिन्न प्रकार की अनियमितताओं के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाई करने तथा आप जतना द्वारा बाजारों की पगडंडियों, दुकानों के सामने, सड़क के दोनों ओर तथा सार्वजनिक स्थानों पर गैर-कानूनी तरीके से जिन कब्जो को कुछ समय पहले निगम द्वारा अथवा एसे व्यक्तियों ने स्वयं हटाया था, पुनः कब्जा करने की रिर्पोट


पर इन सब कब्जो को सख्ती से हटाने के आदेश दिये है।  

निगमायुक्त ने कहा कि नगर निगम की सरकारी जमीनों, बाजारों की पगडंडियों, दुकानों के सामने, सड़क के दोनों ओर तथा सार्वजनिक स्थानों पर गैर-कानूनी तरीके से पुनः किये गये अतिक्रमणों को बरदास्त नहीं किया जायेगा और इन कब्जो को हटाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेश दिये कि वे हर वार्ड में एक प्रभावी कार्य योजना बनाऐं और उस पर सख्ती से अमल करें। इसके अतिरिक्त आयुक्त ने विभिन्न प्रकार की अनमियताओं जैसे कि गंदगी फैलाना, सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा जलाना, निर्माण के सामान को सड़क के किनारे खुले मे रखना, बिना ढके वाहन में लाना और ले जाना, जनरेटर सेट को खुले में चलाना आदि पर प्रभावी चालान करने के लिये संबंधित अधिकारियों को आदेश दिये।
निगमायुक्त ने आम जनता से आग्रह किया है कि यदि किसी भी स्थान अथवा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण या अवैध कब्जें होते दिखाई दें या कोई और गलत गतिविधी दिखाई दे तो आमजन ’फरीदाबाद 311’ ऐप पर उसकी शिकायत कर सकते है जिस पर नगर निगम द्वारा आवश्यक कार्यवाई तुरन्त की जाऐगी।

No comments :

Leave a Reply