HEADLINES


More

दिव्यांग कल्याण शिविर का समापन

Posted by : pramod goyal on : Thursday 24 February 2022 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 24 फरवरी। माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट (पंजीकृत) फरीदाबाद द्वारा जिला रेडक्रॉस सोसायटी एवं जिला समाज कल्याण विभाग के साथ एवं भगवान हावीर विकलांग सहायता समिति दिल्ली के सहयोग एवं तत्वावधान में पांच दिवसीय पांचवां विशाल नि:शुल्क दिव्यांग कल्याण शिविर का सफल आयोजन 20 से 24 फरवरी तक माहेश्वरी सेवा सदन सेक्टर-7 में किया गया, जिसका वीरवार को विधिवत समापन हो गया। समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में माहेश्वरी संगठन के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष एवं ऑल इंडिया भारतीय वैश्य फेडरल के मुख्य संरक्षक नीरज पल्तानी थे जबकि विशिष्ट अतिथियों के रूप में बडखल क्षेत्र से विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा व भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा रहे।

अतिथियों नीरज पल्तानी, सीमा त्रिखा व गोपाल शर्मा ने इस पांच दिवसीय शिविर के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि समाज के जरूरतमंद व गरीब लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा करने से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। उन्होंने कहा कि माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के इस सेवा कार्य से हजारों दिव्यांगों की जिंदगी में उम्मीद की नई किरण आई है और उनका जीवन काफी हद तक सुगम हो जाएगा।
माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश गट्टानी ने शिविर की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में 1275 दिव्यांगों का पंजीकरण किया गया, जिनमें से 1025 दिव्यांगों को 1051 सहायक उपकरण (कृत्रिम हाथ व पैर, कैलीपर्स, वैसाखियां, व्हील चेयर, हाथ से चलने वाली ट्राइसाइकिल एवं श्रवण यंत्र) का जांच उपरांत साथ ही साथ वितरण किया गया।
उन्होंने बताया कि इस शिविर का शुभारंभ 20 फरवरी को हरियाणा के माननीय राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय द्वारा अन्य गणमान्य अतिथियों पदमश्री विरेंद्रराज मेहता कार्यकारी अध्यक्ष भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति दिल्ली, डी.आर. शर्मा जनरल सेक्रेटरी हरियाणा रेडक्रॉस, श्रीमती सुषमा गुप्ता वाइस चेयरपर्सन हरियाणा रेडक्रॉस, उपायुक्त जितेंद्र यादव, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक नरेंद्र गुप्ता, राजेश नागर भी उपस्थित रहे। राज्यपाल दत्तात्रेय ने पूरे शिविर का दौरा किया एवं इस नेक सेवा कार्य हेतु माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट की भूरि-भूरि प्रशंसा की थी।
माहेश्वरी मंडल के अध्यक्ष नारायण प्रसाद झंवर ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों का माहेश्वरी समाज की ओर से हार्दिक अभिनंदन किया। शिविर संयोजक रमेश झंवर ने शिविर के बारे में जानकारी दी। शिविर स्वागत समारोह का मंच संचालन विनोद बिनानी ने किया एवं शैलेष मूंधड़ा सचिव माहेश्वरी ट्रस्ट ने कैंप को सफल बनाने में सुशील नेवर, ओमप्रकाश पंसारी, नंदलाल चांडक, गिरीश राठी, गिरधर बिनानी, डॉ. आर.के मूंधड़ा, गुलाब बिहानी, श्रवण मीमाणी, विपीन, हरिप्रसाद सोमानी, दुर्गा प्रसाद मूंधड़ा, मनीष नेवर, राजू सोमानी, नंदकिशोर झंवर, जय महेश, मोहनलाल शर्मा, नवरत्न बिहानी, तरुण मीमानी, संदीप कोठारी, महिला संगठन, युवा साथियों एवं गुरुद्वारा सिंह सभा के साथ ही जिला रेडक्रास के सचिव विकास कुमार, उप अधीक्षक पुरुषोत्तम सैनी, समाजसेवी विमल खंडेलवाल व डॉ. यशपाल का आभार प्रकट किया।


No comments :

Leave a Reply