HEADLINES


More

मिड डे मील वर्कर यूनियन उपायुक्त ने कार्यालय के सम्मुख जोरदार प्रदर्शन किया

Posted by : pramod goyal on : Thursday 17 February 2022 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद 17 फरबरी मिड डे मील वर्कर यूनियन जिला कमेटी फरीदाबाद ने राज्य कमेटी के आह्वान पर आज जिला उपायुक्त के कार्यालय के सम्मुख जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम 10 सूत्री मांगों का ज्ञापन जिला उपायुक्त श्री जितेंद्र यादव को सौंपा गया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए सीटू के जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह डं


गवाल ने बताया कि मिड डे मील वर्कर अपनी मांगों की प्राप्ति के लिए लंबे समय से आंदोलन कर रही हैं। इस सरकार ने वर्करों का मानदेय भी पिछले सात-आठ महीनों से नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि आज प्रदर्शन के द्वारा सरकार से उनकी 10 सूत्री मांगों को लागू करने का अनुरोध किया गया है यूनियन की मांगों में वर्करों के बकाया मानदेय का तुरंत भुगतान  करना। स्कूलों में बच्चों के लिए भोजन बनाने का काम शुरू किया जाए। मिड डे मील वर्कर्स को 24 हजार रूपए न्यूनतम वेतन दिया जाए। और वेतन का भुगतान साल के 12 महीने किया जाए। वर्दी भत्ता दो ड्रेस के लिए एक साल में कम से कम 12 सौ रुपए मिलने चाहिए। मिड डे मील का बकाया 2019 और 2020 की वर्दी भत्ते की बकाया राशि का भुगतान किया जाए। वर्कर का मानदेय उनके बैंक खातों में प्रत्येक महीने की 7 तारीख से पहले डाला जाए। स्कूल मर्ज होने या बंद होने की स्थिति में मिड डे मील को प्राथमिकता के आधार पर दूसरे स्कूलों में समायोजित किया जाए। डे मील वर्कर को 65 साल की उम्र तक काम करने की अनुमति दी जाए। आगनवाडी परियोजना में कार्यरत आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर के सेवानिवृत्त की उम्र 65 साल है। उसका भी बच्चों के लिए राशन बनाने का काम है। इनकी रिटायरमेंट की उम्र 65 साल होनी चाहिए। आज के प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला प्रधान कमलेश ने की। जबकि संचालन सुमन मोहल्ला ने किया। इस मौके पर गीता,  संध्या, मधु, मीरा, रजनी, मोहन अनीता, कौशल उर्मिला ने भी सभा को संबोधित किया।

No comments :

Leave a Reply