HEADLINES


More

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वाहनों में शराब की चेकिंग के लिए अधिकारियों की नियुक्ति

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 8 February 2022 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 08 फरवरी। जिलाधीश जितेंद्र यादव ने पड़ोसी प्रांत उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वाहनों में शराब न जाए उनकी चेकिंग के लिए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। ये अधिकारी  उत्तर प्रदेश प्रांत के लगने वाले बार्डरों पर शराब ले जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर निरीक्षण करेंगे। यह आदेश एक्साइज एक्ट के तहत जिलाधीश द्वारा किए गए है। इसके अलावा पुलिस विभाग के अधिकारी भी नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग में एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के अधिकारियों का का सहयोग क


रेंगे।

जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार एईटीओ बारू सिंहआईई सतबीर सिंहएईटीओ प्रवीण पूज्यानीईआई रामफल जागलानएईटीओ अमित दहियाईआई सूरजभानईआई महावीर कुमारईआई तरुण कुमारईआई अनिल श्योरानईआई आशुतोष को नियुक्त किया गया है। ये सभी अधिकारी एक्साइज एक्ट के अनुसार शराब के वाहनों की चेकिंग करना सुनिश्चित करेंगे।  यह वाहनों की चेकिंग आगामी 28 फरवरी तक जारी रहेगी।

No comments :

Leave a Reply