HEADLINES


More

अंबाला में होने वाले प्रदर्शन को विफल बनाने के लिए पुलिस द्वारा जगह जगह की गई दमनात्मक कार्रवाई की घोर निंदा

Posted by : pramod goyal on : Monday 21 February 2022 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद,21 फरवरी। आशा वर्कर्स यूनियन हरियाणा की सोमवार को जिला जरनल बॉडी की मीटिंग जिला उपाध्यक्ष अनीता भारद्वाज की अध्यक्षता में यूनियन कार्यालय में आयोजित की गई। मीटिंग में सर्व सम्मति से पारित किए गए प्रस्ताव में 17 फरवरी से स्वास्थ्य मंत्री की वादाखिलाफी के खिलाफ अंबाला में होने वाले प्रदर्शन को विफल बनाने के लिए मंत्री के निर्देश पर पुलिस द्वारा जगह


जगह की गई दमनात्मक कार्रवाई के खिलाफ घोर निंदा की गई। फरीदाबाद पुलिस व सीआईडी द्वारा यूनियन की जिला प्रधान हेमलता व सचिव के घरों पर देर रात दबिश दे कर डराने का घोर निंदनीय कृत्य किया गया। मीटिंग में फैसला लिया गया कि इसके खिलाफ सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा, सीटू व आशा वर्कर यूनियन का शिष्टमंडल पुलिस कमिश्नर से मिलेगा और लिखित शिकायत देकर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग करेगा। जरनल बाडी में

हरियाणा सरकार, मानव अधिकार आयोग,  महिला आयोग,  पुलिस के उच्च अधिकारियों के नाम ज्ञापन भी भेजने का फैसला लिया गया। मीटिंग में पुलिस दमन और 2018 के समझौते को लागू करने की मांग को लेकर  8 मार्च को महिला दिवस पर प्रदेशव्यापी हड़ताल करने का फैसला लिया गया। आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हैल्पर्स यूनियन हरियाणा की हड़ताल का पुरजोर समर्थन करते हुए 2 मार्च को सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के बेनर तले आयोजित प्रदर्शन में भी बढ चढकर शामिल होने का फैसला लिया गया।

 मीटिंग में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा,सीआईटीयू के जिला प्रधान निरंतर पराशर, ओम प्रकाश के अलावा आशा वर्कर यूनियन की जिला कमेटी के नीलम जोशी, पूजा गुप्ता ,चंद्रप्रभा, शाहीन परवीन, माया ,निगम आदि भी उपस्थित रहे ।

No comments :

Leave a Reply