HEADLINES


More

कला रामचंद्रन बनीं गुरुग्राम की पहली महिला पुलिस कमिश्नर

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 15 February 2022 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

1994 बैच की आईपीएस अधिकारी कला रामचंद्रन गुरुग्राम की नई पुलिस


कमिश्नर बन गई हैं। वह गुरुग्राम कमिश्नरी की पहली महिला पुलिस कमिश्नर भी हैं। उन्होंने आज अपना पदभार संभाल लिया। रविवार को हिन्दुस्तान से बातचीत में उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं भी गिनाते हुए बताया था कि गुरुग्राम में ट्रैफिक को सूचारू रूप से चलाने, सड़क दुर्घटनाओं को कम करने पर विशेष जोर रहेगा। महिला और साइबर अपराध पर रोक लगाना भी उनकी प्राथमिकताओं में है।

सरकार ने रविवार रात प्रदेश के 15 आइपीएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए थे। अभी तक परिवहन विभाग की प्रधान सचिव के तौर पर पदभार संभाल रही कला रामचंद्रन को गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर का पदभार संभाल रहे के.के. राव को आईजी सीपीटी एंड आर भोंडसी लगाया गया है। इसके अलावा विरेंद्र कुमार को डीसीपी ईस्ट की जिम्मेदारी दी गई हैं। अभी तक इस जिम्मेदारी को संभालने वाले आइपीएस मकसूद अहमद को एसपी कैथल की जिम्मेदारी दी गई है।

No comments :

Leave a Reply