HEADLINES


More

मानव सेवा समिति एक मिशन व समाज सेवा का एक माध्यम,,,,, कृष्ण पाल गुर्जर

Posted by : pramod goyal on : Monday 21 February 2022 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 मानव सेवा समिति ने अपनी 23 वीं वर्षगांठ पर रविवार को सेक्टर 15 स्थित विद्या मंदिर स्कूल सभागार में वार्षिक आम सभा व परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, परम सानिध्य के रूप में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक नरेंद्र गुप्ता व मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार अजय  गौड़ ने भाग लिया। इस अवसर पर कृष्णपाल गुर्जर ने अपने संबोधन में कहा कि जरूरतमंदों की सेवा, सहायता करना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। मानव


सेवा समिति जनवरी 1999 से लगातार जरूरतमंद भाई-बहनों की सेवा सहायता में दर्जनों सेवा प्रकल्प चलाकर यह पुण्य कार्य कर रही है इसके लिए  समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्य बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि मानव सेवा समिति एक मिशन है, समाज सेवा का एक माध्यम है। सभी को समिति के साथ जुड़कर समाज सेवा करनी चाहिए। इस अवसर पर मूलचंद शर्मा ने कहा कि मानव सेवा समिति का मानव परिवार उनका अपना परिवार है इस परिवार से मैं शुरू से ही जुड़ा हुआ हूं। मेरा पूरा सहयोग और समर्थन सदैव समिति के साथ है और आगे भी रहेगा। नरेंद्र गुप्ता व अजय गौड़ ने भी समिति के उद्देश्य व कार्यों की सराहना करते हुए     अपनी ओर से समिति को  पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। इन सभी अतिथियों ने समिति की 23 वीं वर्षगांठ पर प्रकाशित  स्मारिका मानव दर्पण का विमोचन किया और समिति के नए सदस्यों व समिति के 80 से 95 साल तक के 21 वरिष्ठ सीनियर सदस्यों को शाल पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सभी अतिथियों ने समिति द्वारा नए मानव भवन के लिए ली जा रही भूमि के प्रयास में आर्थिक सहयोग के रूप में  11- 11 लाख रुपए देने की घोषणा की। समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, चेयरमैन अरुण बजाज, महासचिव सुरेंद्र जग्गा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र गोयनका, चेयरमैन प्रोजेक्ट अमर बंसल, महिला मंडल चेयरमैन उषा किरण शर्मा, मुख्य प्रबंधक संजीव शर्मा, मुख्य संयोजक युवा सेल संदीप राठी, संरक्षक एससी गोयल, मुख्य सलाहकार प्रेम पसरीजा, उपाध्यक्ष रोशन लाल बोरड, दिनेश शर्मा, कैलाश चंद शर्मा, वाई के महेश्वरी,अरुण आहूजा, रांतीदेव गुप्ता,हरीश मित्तल, पलवल शाखा अध्यक्ष अध्यक्षा सीता वर्मा ने सभी अतिथियों को शाल, सम्मान पट्टिका पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में मानव परिवार के 300 से ज्यादा सदस्य शामिल हुए।

No comments :

Leave a Reply