HEADLINES


More

नुक्कड़ नाटक द्वारा सड़क सुरक्षा का संदेश

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 9 February 2022 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमति रितु चौधरी के आदेशानुसार राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन आई टी तीन फरीदाबाद के रोड सेफ्टी क्लब, जूनियर रेडक्रॉस, गाइड्स और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में नुक्कड़ नाटक द्वारा सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। छात्रा तबिंदा, कशिश, कुमारी मोनी, शिल्पा, राखी, सुमन, संध्या और नेहा ने विद्यालय की रोड सेफ्टी क्लब प्रभारी प्राध्यापिका आशा के मार्गदर्शन में यातायात के नियमों की पालना करने का संदेश दिया। विद्यालय की जूनि


यर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण यातायात के नियमों की अवहेलना करना है। विद्यालय में रोड सेफ्टी क्लब के माध्यम से छात्राओं को जागरूक होने और यातायात के नियमों की पालना सुनिश्चित करने के लिए समय समय पर शिक्षा विभाग के आदेशानुसार अवेयरनेस कैंपेन चलाए जाते है ता कि विद्यालय की छात्राएं अपने साथ साथ सड़क का उपयोग करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जीवन रक्षा की जा सके। उल्लेखनीय है कि हमारे देश में प्रत्येक वर्ष अनुमानतः डेढ़ लाख से भी अधिक व्यक्ति सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु का ग्रास बन जातें हैं। सड़क दुर्घटनाओं के कारण देश की अर्थव्यवस्था को भी अत्यधिक हानि होती है। प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि बालिकाओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ड्रंकन ड्राइविंग, सीट बेल्ट के उपयोग, बिना लाइसेंस के वाहन न चलाने, एग्रेसिव ड्राइविंग से बचने और वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने के बारे में जानकारी दी। बालिकाओं ने कहा कि मानवीय भूल और अनदेखी के कारण ही हमारे देश में इतनी अधिक दुर्घटनाएं होती है। द्विपहिया वाहनों में दुर्घटनाओं में हेलमेट का प्रयोग न करने के कारण सर पर बहुत अधिक चोट लगने और मृत्य होने का भय रहता है इसलिए जब भी द्विपहिया वाहन का प्रयोग करें, सुरक्षा कवच के रूप में हेलमेट का अवश्य प्रयोग करें। छात्रों और छात्राओं को इन सभी नियमों का ज्ञान होना नितांत आवश्यक है ताकि युवा होने पर वे अपने उत्तरदायित्व का भली भांति निर्वहन कर सड़क दुर्घटनाओं में आशातीत कमी ला सके। नुक्कड़ नाटक में बालिकाओं का उत्साह वर्धन करते हुए प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा, जसनीत कौर, आशा वर्मा, सतबीर पवार और मौलिक मुख्याध्यापिका पूनम ने सभी का जागरूक बनने के लिए आभार व्यक्त किया।

No comments :

Leave a Reply