HEADLINES


More

मानव सेवा समिति ने अर्पित की लता जी को विनम्र श्रद्धांजलि

Posted by : pramod goyal on : Sunday 6 February 2022 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 मानव सेवा समिति ने    "तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे" "मेरी आवाज ही मेरी पहचान है जैसे 8000 सदाबहार गीतों को स्वर देने वाली सुर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें पूरे विश्व का एक विशेष व्यक्तित्व और भारत की महान धरोहर बताया है। समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, महिला मंडल की चेयरमैन ऊषा किरण शर्मा ने लता जी के गाए  गीतों में से कुछ गीत ,, ऐ मेरे व


तन के लोगों, जब प्यार किया तो डरना क्या, आज फिर जीने की तमन्ना है, हंसता हुआ नूरानी चेहरा, गाता रहे मेरा दिल, हवा में उड़ता जाए मेरा लाल दुपट्टा मलमल का, तुझे देखा तो जाना ये सनम, तेरे बिना जिंदगी से कोई शिकवा नहीं, एक प्यार का नगमा है, लग जा गले, आवाज देकर हमें ना बुलाओ,       गाकर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि प्रकट की।

No comments :

Leave a Reply