HEADLINES


More

क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने मात्र 48 घंटे में ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझायी, हत्यारोपी को किया गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 2 February 2022 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबादः- पुलिस उपायुक्त अपराध श्री नरेन्द्र कादियान द्वारा खेड़ीपुल थानाक्षेत्र में हत्या के एक मामले में दिये गये दिशा-निर्देश का अनुपालन करते हुए क्राइम ब्रांच डीएलएफ की पुलिस टीम ने आरोपी को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी योगेन्द्र, फरीदाबाद में छायंसा थानाक्षेत्र के गढ़खेड़ा का रहनेवाला है।


पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि गत 30 जनवरी को खेड़ीपुल थाना में हत्या की शिकायत प्राप्त हुई। जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को जानकारी दी कि 29 जनवरी को रात करीब 8 बजे उसका 26 वर्षीय पुत्र दलीप काम से लौटकर घर आया और पास के एक ढाबे से खाना लाने की बात कह कर निकला। 30 जनवरी की सुबह किसी ने शिकायतकर्ता को आकर बताया कि दलीप का शरीर मृत अवस्था में ढाबे से कुछ दूरी पर पुलिया के पास पड़ा हुआ है। मृतक के परिजनों की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और अज्ञात के विरूद्ध हत्या की धाराओं में शिकायत दर्ज कर लिया। इसके बाद पुलिस उपायुक्त अपराध के दिशा-निर्देश पर इस मामले में जाँच व कार्रवाई का जिम्मा क्राइम ब्रांच डीएलएफ को सौंपा गया। क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम ने हत्या के इस मामले में सभी बिंदुओं पर गहन जाँच की और वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाया। साक्ष्य के आधार पर पुलिस टीम ने 1 फरवरी को गढ़खेड़ा गाँव के रहनेवाले 23 वर्षीय आरोपी योगेन्द्र को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई कि आरोपी योगेन्द्र और मृतक दलीप  मजदूरी का काम करते है। आपसी जान-पहचान है। आरोपी ने खाने के पैसे ढाबे वाले को दिए बचे हुए पैसे खाना खाने के बाद मृतक ने150 रूपये अपने पास रख लिये थे। इसी पैसे को वापस मांगने पर दोनों के बीच बहस बढ़ गई और आरोपी योगेन्द्र ने दलीप की पीट पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जायेगा।  मामले में  कानून-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। 

No comments :

Leave a Reply