HEADLINES


More

मानव भवन में बुजुर्गों को लगी तीसरी बूस्टर डोज

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 12 January 2022 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 स्वास्थ्य विभाग डिस्पेंसरी सेक्टर 3 के सहयोग से बुधवार को मानव सेवा समिति कार्यालय मानव भवन सेक्टर 10 में 21 बुजुर्गों को तीसरी बूस्टर डोज के साथ-साथ 61 बड़ों को पहली व दूसरी कोवाशील्ड की वैक्सीन लगाई गई। बूस्टर डोज लगवाने के बाद


बुजुर्गों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि केंद्र सरकार का यह निर्णय सराहनीय है। इससे बुजुर्गों को कोरोना से काफी बचाव होगा। मानव सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा व सेक्टर 7-10 मार्केट एसोसिएशन के प्रधान वासदेव अरोड़ा ने कहा है  कि कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए सभी को खासकर बुजुर्गों को तीसरी वैक्सीन डोज लगवानी चाहिए और कॉविड 19 के सभी नियमों का पालन करना चाहिए, मास्क लगाना चाहिए। वासदेव अरोड़ा ने कहा है कि कोशिश रहेगी कि मानव भवन में  वैक्सीनेशन कैंप लगते रहें। जिससे लोगों को वैक्सीन लगती रहे। कैंप प्रकृर्थी ट्रस्ट की संस्थापक रमा सरना, भारत विकास परिषद संस्कार सदस्य के अध्यक्ष अनूप गुप्ता अन्य पदाधिकारी अमर बंसल, विनीता गुप्ता, उषा किरण शर्मा, राज राठी, सीमा मंगला, राजेंद्र गोयनका  ने सहयोग प्रदान किया।

No comments :

Leave a Reply