HEADLINES


More

सरकारी स्कूल के बच्चों को वर्दी व जर्सी बांटकर मानव सेवा समिति ने मनाया मकर संक्रांति का पर्व

Posted by : pramod goyal on : Friday, 14 January 2022 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 मानव सेवा समिति बाल शिक्षा सेल के सौजन्य से मकर संक्रांति के पावन पर्व पर सरकारी स्कूल सेक्टर 10 के 51 बच्चों को वर्दी, जर्सी, टाई, बेल्ट, गजक मूंगफली बिस्कुट के पैकेट  प्रदान किए गए। समिति के सेक्टर10 स्थित कार्यालय मानव भवन पर


आयोजित इस कार्यक्रम में इस स्कूल के 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन भी लगाई गई।

महिला मंडल की चेयरमैन उषाकिरण शर्मा के मार्गदर्शन में बाल शिक्षा सेल की संयोजक सीमा मंगला, संरक्षक राज राठी,
भारत विकास परिषद संस्कार शाखा की सचिव विनीता गुप्ता व अन्य महिला सदस्य रचना अग्रवाल, कमला वर्मा, सुधा गर्ग, रेनू चथरथ, सुनीता रानी, कुणाल मल्होत्रा, सुष्मिता भौमिक, सरिता गुप्ता, संतोष दहिया ने कार्यक्रम में भाग लेकर सहयोग प्रदान किया। मानव सेवा समिति के महासचिव सुरेंद्र जग्गा व संस्कार शाखा की विनीता गुप्ता ने कहा है वैक्सीनेशन कैंप में 10 बच्चों के साथ साथ 53 लोगों को पहला, दूसरा व तीसरी बूस्टर डोज लगाई गई। मानव भवन पर शनिवार को भी लोगों को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक वैक्सिन लगाई जाएगी। कार्यक्रम में कैलाशशर्मा, संजीव शर्मा, वी पी गोयल, प्रदीप टिबडेवाल  शिव कुमार वशिष्ठ, अनिल गर्ग मौजूद रहे।

No comments :

Leave a Reply