HEADLINES


More

ग्रेटर फरीदाबाद में बनाया जाए टाउन पार्क और खेल स्टेडियम: कृष्णपाल गुर्जर

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 5 January 2022 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद05 जनवरी।  भारत सरकार के भारी उद्योग एवं ऊर्जा विभाग के केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि ग्रेटर फरीदाबाद में  बड़ा टाउन पार्क और खेल स्टेडियम बनाया जाए।

  केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने यह दिशा निर्देश आज बुधवार को जिला स्तरीय जिला विकास कोआर्डिनेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को दिए। जिला विकास कोऑर्डिनेटर एवं मॉनिटरिंग समीक्षा बैठक में  बड़खल की विधायक सीमा त्रिखाफरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ताउपायुक्त जितेंद्र यादवएमसीएफ कमिश्नर यशपालसीईओ स्मार्ट सिटी डॉ गरिमा मित्तलएचएसवीपी के प्रशासक जितेंद्र दहियाअतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान सहित सभी उपमंडल अधिकारी नागरिकसिटी मजिस्ट्रेट और तमाम विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित उपस्थित रहे।

 केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने  बैठक में अधिकारियों को कोविड-19 के कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के बचाव के मद्देनजर किए गए व्यवस्था प्रबंधों की बारीकी से समीक्षा की।  उन्होंने कहा कि जिला में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए ऑक्सीजन,  वैक्सीनेशन और अस्पतालों में बेडों की उपलब्धता जरूरी है। लोगों को किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी ना हो। इसलिए जिला में कोविड-19 संक्रमण के मरीजों के लिए बेडवेंटीलेटरऑक्सीजन सिलेण्डर सहित  तमाम मूलभूत सुविधाएं पूरी हो। उन्होंने 15 से 18 वर्ष की आयु के किशोरों को वैक्सीनेशन करना और 60 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को बूस्टर वैक्सीनेशन तथा आमजन को वैक्सीनेशन करने बारे भी दिशा निर्देश दिए गए।

 केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने बैठक में अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अपने अपने विभाग की योजना का बेहतर क्रियान्वयन करने का प्रयास करें। सरकार की योजनाओं और परियोजनाओं के क्रियान्वयन निर्धारित समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें। सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार जिस भी अधिकारी को जो भी दायित्व मिला हैउसे निर्धारित समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें।

 उपायुक्त जितेंद्र यादव ने जिला प्रशासन की तरफ से केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का स्वागत किया और एक-एक करके सभी योजनाओ और परियोजनाओं बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी। एमसीएफ कमिश्नर यशपाल ने एमसीएफ से जुड़ी विभिन्न योजना और परियोजनाओं बारे विस्तार पूर्वक बताया। इसी प्रकार स्मार्ट सिटी की सीईओ डॉक्टर गरिमा मित्तल ने स्मार्ट सिटी की योजनाओं और परियोजनाओं तथा एचएसवीपी के प्रशासक जितेंद्र दहिया ने एचएसवीपी की  विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

 तत्पश्चात केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने स्वच्छ भारत मिशनशहरी सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंटअटल मिशन रेएजुवेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन/ अमरूत योजनाप्रधानमंत्री आवास योजनानेशनल हेल्थ मिशनएचएस आरएलएम,प्रधानमंत्री कौशल विकास योजनाश्यामा प्रसाद मुखर्जी रूबन मिशनमेंबर ऑफ पार्लियामेंट लोकल एरिया डेवलपमेंट स्कीमस्वच्छ भारत मिशन स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीणप्रधानमंत्री आवास योजनाग्रामीण नेशनल हैल्थ प्रोग्रामप्रधानमंत्री फसल बीमा योजनाकृषि विकास योजनासोयल हेल्थ कार्डराष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशनप्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनाबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओप्रधानमंत्री मातृ वंदना योजनापोषक अभियानसर्व शिक्षा अभियानमिड डे मीलराष्ट्रीय कृषि मार्केटराष्ट्रीय खाद्य सुरक्षाप्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनाडिजिटल लैंड रिकॉर्ड सहित तमाम योजनाओं की बारीकी से जानकारी लेकर समीक्षा की।


No comments :

Leave a Reply