HEADLINES


More

सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में साई धाम में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 23 January 2022 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती पर तिगांव रोड़ स्थित शिरडी साई बाबा टेंपल सोसायटीअग्रवाल वैश्य समाज फरीदाबाद एवं रोटरी क्लब मिडटाउन के सौजन्य से साईधाम सेक्टर 86, फरीदाबाद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 3


2 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। शिविर के संयोजक केदारनाथ अग्रवाल व प्रिसिंपल बीनू शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मुख्यमंत्री के मिडिया एडवाइजर मुकेश वशिष्ठजिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री व रोटेरियन डा. ललित हासिजा का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया व सभी रक्तदातों का आभार प्रकट किया। शिविर की सफलता के लिए संयोजक केदारनाथ अग्रवाल ने प्रिंसिपल बीनू शर्माके ए पिल्लैहरिओम अग्रवालनरेन्द्र जैनअश्विनी सिंघलमनोहर पुनयानीसतपाल छाबड़ाअतुल सिंगलामनोज अग्रवालप्रदीप सिंघलाडा. पुनीता हासिजारोहित रूंगटा इत्यादि लोगों का तथा मेडिकल स्टाफ का आभार प्रकट किया व शिरडी साई बाबा टैम्पल सोसायटी के संस्थापक डा. मोतीलाल गुप्ता का उनके मार्ग दर्शन के लिए धन्यावाद किया।

No comments :

Leave a Reply