HEADLINES


More

फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी बनकर लोन देने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश

Posted by : pramod goyal on : Thursday 20 January 2022 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबादः* साइबर थाना  की टीम ने लोन के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 8 सदस्य सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 


गिरफ्तार किए गए आरोपियों में  शैलेंद्र दीपांश, मोहित व गौरव, उत्तर प्रदेश तथा उमेश व अक्षय फरीदाबाद और राजस्थान,हनुमानगढ़ के रहने वाले सुरेंदर और गुरप्रीत का नाम शामिल है। 

आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी व षड्यंत्र की धाराओं के तहत नवंबर 2021 में साइबर पुलिस स्टेशन फरीदाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपियों ने तिगांव के रहने वाले ऋषि नाम के व्यक्ति के साथ 1.93 रुपए की धोखाधड़ी की थी। 

आरोपी, लोगों को कैपिटल वन फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी बनकर फोन करते थे और उन्हें सस्ते दाम पर लोन देने का लालच देते थे। भोले भले लोग आरोपियों की बातों में आ जाते थे जिसके पश्चात जब व्यक्ति लोन लेने के लिए तैयार हो जाता था तो आरोपी उनसे लोन पास करवाने के लिए फर्स्ट टाइम रजिस्ट्रेशन चार्जेस, फाइल खर्च, प्रोसेसिंग फीस, जीएसटी  इत्यादि के नाम पर उनसे पैसे मांगते थे जिसे वह अपने बैंक खातों में डलवा लेते थे। इसी प्रकार धोखाधड़ी करते हुए आरोपियों ने फरीदाबाद निवासी ऋषि को अपने जाल में फंसाकर उसके साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया जिसने इसकी शिकायत साइबर थाने में दी, जिसपर मुकदमा दर्ज करके साईबर टीम मामले की जांच में जुट गई।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में शामिल आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के निर्देश तथा डीसीपी मुख्यालय नीतीश अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बसंत कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई जिसमें सब इंस्पेक्टर योगेश, नीरज तथा भूपेंद्र, एसआई सत्यवीर व राजेश, महिला प्रधान सिपाही अंजू, सिपाही संदीप तथा अंशुल का नाम शामिल था। 

टीम ने इस मामले में साइबर तकनीकी के माध्यम से कड़ी मशक्कत करते हुए मामले के 4 आरोपियों शैलेंद्र, दीपांश, मोहित तथा गौरव को दिनांक 10 जनवरी को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नोएडा में अपना कॉल सेंटर चला रहे थे और कॉल सेंटर से ही साइबर फ्रॉड की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। आरोपियों को अदालत में पेश करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने फरीदाबाद के रहने वाले उमेश और अक्षय के बारे में पुलिस को जानकारी दी जिसके पश्चात दिनांक 14 जनवरी को पुलिस ने उमेश और अक्षय को भी गिरफ्तार कर लिया। इसके पश्चात हनुमानगढ़ के रहने वाले सुरेंद्र और गुरप्रीत को दिनांक 17 जनवरी को हनुमानगढ़ से गिरफ्तार किया गया। 

आरोपियों के कब्जे से 1.26 लाख रुपए, 6 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप, चेक बुक व आवश्यक दस्तावेज बरामद किए गए हैं। ठगी का पैसा आरोपी अपने साथी गुरप्रीत के अकाउंट में जमा करवाते थे जिसे फ्रीज कर दिया गया है।  पुलिस पूछताछ में आरोपियों द्वारा दिल्ली, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित 5 अन्य राज्यों/यूटी में भी साइबर ठगी की 15 वारदातों का खुलासा किया है। संबंधित पुलिस थानों को इसकी जानकारी दी जा रही है। इस मामले इनका एक साथी अभी फरार चल रहा है जो उन्हे फोन नंबर का डाटा उपलब्ध करवाता था जिसे पुलिस द्वारा जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

No comments :

Leave a Reply