HEADLINES


More

मानव भवन पर लगाए जा रहे कैंप में बच्चे बढ़-चढ़कर लगवा रहे हैं टीका

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 5 January 2022 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 मानव सेवा समिति  कार्यालय मानव भवन सेक्टर 10 में लगाए जा रहे वैक्सीनेशन कैंप में 15 से 18 साल के बच्चे आगे आकर कोवैक्सीन की पहली डोज लगवा रहे हैं और विक्ट्री चिन्ह बनाकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। यह कैंप 3 जनवरी से ईएसआई सेक्टर 8 के सहयोग से मानव भवन सेक्टर 10 में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक लगाया जा रहा है जो शनिवार तक जारी रहेगा। कैंप के तीसरे डॉ शालिनी पाल की देखरेख में सुपरवाइजर कमलेश ने 115 बच्चों को कोवैक्सीन का




टीका लगाया। इसके अलावा 251 लोगों को पहला व दूसरा टीका लगाया गया। जिसमें महिलाओं की संख्या 30 रही। टीका लगवाने के बाद

बच्चों ने कहा कि वैक्सीन लगवाने पर हमारे मन में जो एक अनजाना डर था वह दूर हो गया है और हम अपने आपको बहुत सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। बीपीटीपी सेक्टर 76 से टीका लगवाने आई 15 साल की महिमा को पहले टीका लगवाने से डर लग रहा था लेकिन अपनी हम उम्र लड़कियों को टीका लगवाते देख उसका डर दूर हुआ और उसने खुशी खुशी टीका लगवाया। सेक्टर 10 व 11 से एक ही स्कूल में साथ साथ पढ़ने वाले छात्र यश, रिया, नीटू ने भी टीका लगवाने के बाद विक्ट्री चिन्ह बनाकर खुशी जाहिर की। मानव सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, कैंप संयोजक रमा सरना ने  कहा है उन्हें खुशी है कि सोमवार, मंगलवार को जिन बच्चों को टीका लगा था वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं और वे और बच्चों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। कैंप सहयोगी राज राठी व भारत विकास परिषद संस्कार शाखा के अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने कहा है कि कैंप में बच्चों, महिलाओं व सीनियर सिटीजन को वैक्सीन लगाने में प्राथमिकता दी जा रही है। समिति के चेयरमैन अरुण बजाज, मुख्य सलाहकार प्रेम पसरीजा,  महासचिव सुरेंद्र जग्गा, चेयरमैन प्रोजेक्ट अमर बंसल ने लोगों से अपील की है कि वे अपने और आस पड़ोस के बच्चों को टीका लगवाने के लिए मानव भवन सेक्टर 10 लेकर आएं और टीका लगवाएं।

No comments :

Leave a Reply